रेल कर्मियों के बीच चलाया गया जनसंपर्क अभियान
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने बुधवार को मोहम्मदगंज स्टेशन स्थित परिचालन,वाणिज्य, संकेत एवं दूरसंचार एवं इंजीनियरिंग विभाग के गैंगहाट सहित विभिन्न कार्यालयों में जाकर रेलकर्मियों से मुलाकात की.
हैदरनगर. ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने बुधवार को मोहम्मदगंज स्टेशन स्थित परिचालन,वाणिज्य, संकेत एवं दूरसंचार एवं इंजीनियरिंग विभाग के गैंगहाट सहित विभिन्न कार्यालयों में जाकर रेलकर्मियों से मुलाकात की. इस दौरान मान्यता के लिए होने वाले चार से छह दिसंबर के चुनाव में पुनः तीसरी बार जीत दिलाने की अपील की. मौके पर इसीआरकेयू के संगठन सचिव संजीव पांडेय ने लोगों को संबोधित किया. टैकमेनटेनर व शाखा पार्षद किशोर कुणाल ने ट्रैकमेंटेनर के लिए ओपन टू ऑल की बंद दरवाजा तोड़ने के लिए संघर्ष का आह्वान किया. जनसंपर्क अभियान में लव कुमार,अमित पांडेय, संजीव कुमार, भिखारी मेहता, अनिल बैठा, मुकेश कुमार, चंदन कुमार, अनिल कुमार, रौशन कुमार, रविन्द्र कुमार, शंकर यादव, अमन कुमार, जंग बहादुर पासवान, दीपक कुमार, सुमन सिंह, अजय सिंह, रविकांत कुमार, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार, कुंदन सिंह, बीरबल सिंह, अवधेश कुमार, टिंकु कुमार, गोधन सिंह सहित सभी विभागों के बडी संख्या मे रेलकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है