एक प्रत्याशी ऐसा भी, जो रिक्शा से कर रहा चुनाव प्रचार
पांकी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी विनय कुमार दांगी अपना भाग्य आजमाने चुनाव मैदान में डटे हैं.
मेदिनीनगर. जिला के पांच विधानसभा क्षेत्र के 86 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. चुनाव प्रचार को लेकर प्रत्याशियों ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पूरी ताकत झोंक दी है. अधिकतर प्रत्याशी पूरे तामझाम के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हैं. प्रत्याशियों के साथ वाहनों व समर्थकों का काफिला चल रहा है. प्रचार गाड़ियां घूम रही हैं और क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र से अपील जारी है. जनता को लुभाने के लिए सभा-जुलूस से लेकर प्रत्याशी जो करे, सो कम है. वही जिले के पांकी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी विनय कुमार दांगी अपना भाग्य आजमाने चुनाव मैदान में डटे हैं. नामांकन से पहले ही प्रचार में उतर गये थे, लेकिन चुनाव चिह्न आवंटन के बाद बैनर-पोस्टर लगाकर खुद रिक्शा चला कर प्रचार में जुट गये हैं. आज के डिजिटल युग में प्रचार नये तंत्रों के सामने विनय दांगी के चुनाव प्रचार का यह अनोखा तरीका क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. श्री दांगी का कहना है कि वह जनता के भरोसे चुनाव मैदान में उतरे हैं. भ्रष्टाचार का खात्मा और विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही प्राथमिकता है. उनके पास न तो धन है और न ही बाहुबल. वह जनबल के सहारे चुनावी जंग में उतरे हैं. विनय दांगी पांकी विस क्षेत्र के सगालिम के निवासी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है