12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समीक्षा करने में जुटे प्रत्याशी और कार्यकर्ता

झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत पलामू में बुधवार को मतदान हुआ. जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र के 1796 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गयी.

मेदिनीनगर. झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत पलामू में बुधवार को मतदान हुआ. जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र के 1796 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गयी. जिला प्रशासन के द्वारा जो रिपोर्ट जारी किया गया. उसके मुताबिक पलामू में करीब 63 प्रतिशत मतदान हुआ है. अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुटा है. इधर, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, पांकी व हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के और निर्दलीय प्रत्याशी अपने पक्ष में पड़े मतदान का आकलन करने में जुटे हैं. मालूम हो कि सभी पांच विधानसभा क्षेत्र से 86 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे. बुधवार की शाम करीब पांच बजे मतदान संपन्न हुआ. इसके बाद प्रत्याशी अपने बूथ एजेंटों से रिपोर्ट लेते देखे गये. देर रात तक इसी तरह का नजारा रहा. खास कर एनडीए व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के अलावा निर्दलीय मजबूत प्रत्याशी व उनके चुनाव प्रबंधन से जुड़े लोग मतदान के आंकडों का सही हिसाब व आकलन करने में जुटे रहे. गुरुवार को भी कई प्रमुख प्रत्याशियों के द्वारा मतदान की स्थिति की समीक्षा की गयी और चुनाव में अपनी जीत के बारे में आकलन किया गया. बूथ एजेंट व चुनावी कार्यकर्ता भी अपने स्तर से रिपोर्ट दे रहे थे. वही कई प्रमुख प्रत्याशियों का कहना है कि चुनाव में जो रुझान देखने को मिला है. इससे वे अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं. वहीं कई प्रत्याशी मतदान के आंकड़ों के आकलन के दौरान रिपोर्ट देख कर हताश नजर आ रहे हैं. हालांकि उनके समर्थक अपने स्तर से समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि चुनाव में उनकी जीत तय है. मतदाताओं का झुकाव आपके पक्ष में ही देखने को मिला है. अपने समर्थकों के द्वारा दी जा रही तसल्ली से कुछ देर के लिए वैसे हताश प्रत्याशी चिंतन करते देखे गये. लेकिन वे चुनावी आंकड़े का अंदाजा लगाकर अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त नहीं हो पा रहे हैं. उन्हें यह भय सता रहा है कि जनता ने उन्हें कहीं नकार तो नही दिया. एनडीए के डालटनगंज प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया व विश्रामपुर विस क्षेत्र के प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी इस चुनाव में हैट्रिक लगा पायेंगे या नहीं. यह मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. वही पांकी से भाजपा प्रत्याशी कुशवाहा डा शशिभूषण मेहता, छतरपुर से पुष्पा देवी व हुसैनाबाद से कमलेश कुमार सिंह अपनी दूसरी पारी लगाने में कामयाब होंगे या नहीं, यह भी चुनाव परिणाम ही तय करेगा. लेकिन एनडीए व इंडिया गठबंधन के अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें