मेदिनीनगर.
एमकेडीएवी स्कूल में तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला रविवार को संपन्न हो गयी. एमबीडीएवी पब्लिक स्कूल लोहरदगा के प्राचार्य डॉ जीपी झा ने कहा कि वर्तमान समय चुनौतियों से भरा है. उन चुनौतियों को पार करने के लिए शिक्षण तकनीक में बदलाव लाने में यह कार्यशाला सहायक होगी. एमकेडीएवी के प्राचार्य डॉ जीएन खान ने कहा कि समाज में आज भी लैंगिक भेदभाव होता है. जिसे दूर करने की जिम्मेदारी हम शिक्षकों की है. शिक्षा ही एकमात्र साधन है. जिसके माध्यम से हम इस सामाजिक बुराई को समाप्त कर सकते हैं. लैंगिक भेदभाव मिटाने की शुरुआत अपने घर से करनी होगी. मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के प्राचार्य डॉ आरके साहू, राजेंद्र सचदेवा प्राचार्य भवनाथपुर, एके चौबे प्राचार्य गढ़वा, जीके सहाय प्राचार्य लातेहार, आरके झा प्रभारी शिक्षक सिमडेगा, अश्विन पात्रा प्रभारी शिक्षक डीएवी पब्लिक स्कूल लोहरदगा उपस्थित थे.