Loading election data...

दूल्हा-दुल्हन को ले जा रही कार नदी में बही, ग्रामीणों ने बचाया

सतबरवा प्रखंड के खामडीह-बोहिता मार्ग पर मलय नदी पर बनी छलका पुलिया को पार करते समय एक कार नदी में जा गिरी. इसके बाद कार नदी के तेज धारा में बहने लगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2020 3:26 AM

सतबरवा(पलामू) : सतबरवा प्रखंड के खामडीह-बोहिता मार्ग पर मलय नदी पर बनी छलका पुलिया को पार करते समय एक कार नदी में जा गिरी. इसके बाद कार नदी के तेज धारा में बहने लगी. घटना शनिवार शाम की है. कार में दूल्हा-दुल्हन और चालक समेत कुल छह लोग सवार थे. कार का शीशा बंद था. चंद मिनटों में ही कार बहते हुए करीब आधा किमी दूर तक चली गयी.

लेकिन, खामडीह और नावाटोली के ग्रामीणों ने तत्परता दिखायी और दूल्हा-दुल्हन समेत कार में बैठे सभी छह लोगों को बचा लिया. इसके बाद रस्सी के सहारे कार को भी खींचकर नदी से बाहर निकाल लिया गया.

जानकारी के अनुसार, लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के राजहारा निवासी रामलगन सिंह के पुत्र विजय सिंह का विवाह मनिका थाना क्षेत्र के माइल मटलौंग गांव निवासी हरिनारायण सिंह की पुत्री खुशबू कुमारी से शनिवार दोपहर सतबरवा स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में संपन्न हुआ था. विवाह के बाद दूल्हा-दुल्हन और अन्य लोग कार से रजहारा स्थित अपने गांव लौट रहा था. खामडीह और नावाटोली के ग्रामीणों ने बताया कि भारी बारिश के बाद मलय नदी उफान पर थी और नदी का पानी छलका पुलिया के ऊपर से बह रहा था.

ग्रामीणों ने चालक को मना किया कि वह पुलिया के ऊपर से कार लेकर न जाये. लेकिन, चालक ने उनकी बात अनसुनी कर छलका को पार करने लगा. इसी दौरान कार नदी में गिर गयी. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते सभी को बचा लिया. दूल्हा-दुल्हन और बरातियों ने खामडीह व नावाटोली के ग्रामीणों को आभार व्यक्त किया.

posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version