लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर फंसी कार को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, ट्रेनों का परिचालन 4 घंटे बंद

डंडा से तिलक चढ़ाकर बारात लालगढ़ आ रही थी. रेलवे क्रॉसिंग पार करने के क्रम में बोलेरो रेल ट्रैक में फंस गई. काफी जद्दोजहद के बाद भी कार नहीं निकल पाई. इसी बीच, डाल्टेनगंज की ओर से एक मालगाड़ी उसी ट्रैक पर आ गई.

By Mithilesh Jha | February 15, 2024 11:48 AM
an image

पलामू जिले में सीआईसी सेक्शन अंतर्गत लालगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को रेलवे ट्रैक पर फंसी एक बेलोरो कार को मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना की वजह से करीब चार घंटे तक मेन लाइन पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. भारी मशक्कत के बाद ट्रैक से मालवे को हटाया गया. तब जाकर आवागमन सामान्य हुआ.

डंडा से लालगढ़ लौट रही थी बारात

जानकारी के अनुसार, डंडा से तिलक चढ़ाकर बारात लालगढ़ वापस आ रही थी. रेलवे क्रॉसिंग पार करने के क्रम में बोलेरो कार रेलवे ट्रैक में फंस गई. काफी जद्दोजहद के बाद भी कार नहीं निकल पाई. इसी बीच, पलामू के डाल्टेनगंज की ओर से एक मालगाड़ी उसी ट्रैक पर आ गई. मालगाड़ी को देख चालक सहित सभी लोग भाग खड़े हुए.

Also Read: पलामू में ट्रेन से कटकर युवा और महिलाओं की सर्वाधिक मौत, साढ़े चार साल में 146 मामले दर्ज

ईमरजेंसी ब्रेक लगाने के बावजूद हुई दुर्घटना

मालगाड़ी के चालक ने रेलवे ट्रैक पर फंसी कार को देखते हुए ईमरजेंसी ब्रेक लगाई, लेकिन मालगाड़ी रुकते-रुकते भी कार से टकरा गई. कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. क्षतिग्रस्त कार गढ़वा जिले के अनिल गुप्ता की बताई जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार, कार का चालक नशे में था. इसीलिए कार रेल ट्रैक में फंस गई.

मनाही के बावजूद हर दिन गुजरतीं हैं कई गाड़ियां

ग्रामीणों ने बताया कि वहां से होकर कई गाड़ियां हर दिन गुजरतीं हैं. हालांकि, वहां पर स्वीकृत क्रॉसिंग नहीं है. मनाही के बाद भी गाड़ियां वहां से रेल लाइन पार करतीं हैं. वर्ष 2008 में भी वहां एक ट्रैक्टर रेल लाइन पार करने के दौरान पलामू एक्सप्रेस से टकरा गया था. तब भी बड़ा हादसा होते-होते बचा था.

Also Read: IRCTC/Indian Railway : पलामू में छह हिरणों की ट्रेन से कटकर मौत मामले में हुई कार्रवाई, रेलवे स्टेशन मास्टर समेत पांच के खिलाफ एफआईआर

सुबह-सुबह हुआ हादसा

आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि घटना बुधवार सुबह 3:45 बजे की है. 7:45 बजे लाइन क्लियर हो गया था. गाड़ी इतनी बुरी तरह मेन ट्रैक में फंस गई थी कि लाइन क्लियर कराने के लिए अप लाइन को 6:20 बजे से 6:50 बजे तक और डाउन लाइन को सात बजे से 7:25 तक ब्लॉक लेना पड़ा था. तब जाकर आवागमन तीनों लाइन से शुरू हुई. उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: पलामू में तीन बच्चों के साथ ट्रेन से कटी मां

Exit mobile version