पेड़ से टकराकर पलटी कार, एक की मौत, चार घायल
मृतक व घायल गढ़वा जिले के, रामनवमी देखकर लौट रहे थे
चैनपुर. चैनपुर थाना क्षेत्र के ओड़नार के जोगियाहा मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में कार में सवार गढ़वा के 22 वर्षीय शिवम सोनी की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि अंकुर अग्रवाल, श्रेष्ठ केसरी, अभिजीत पटेल व अंकुर मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेजा गया. जानकारी के अनुसार सभी युवक कार से बुधवार को रामनवमी देखने के लिए मेदिनीनगर आये थे. इसके बाद सभी गुरुवार की सुबह मेदिनीनगर से गढ़वा अपने घर के लिए निकले थे. इस क्रम में गढ़वा-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर जोगियाहा मोड़ के समीप कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद सड़क किनारे पलट गयी. चैनपुर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार को थाने ले आयी है. एसआइ कुंदन कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.