Loading election data...

हरिहरगंज में 200 व कुटुंबा थाना में 100 अज्ञात पर केस

महाराजगंज मामले में झारखंड व बिहार के दो थानों में एफआइआर

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 9:28 PM

हरिहरगंज. मुहर्रम के जुलूस के दौरान झारखंड व बिहार की सीमा पर महाराजगंज के समीप हुए विवाद के मामले में दोनों ही राज्यों के संबंधित थाने में अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. झारखंड के हरिहरगंज थाना में बीडीओ कुमार अरविंद बेदिया द्वारा 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआइआर कराया गया है. पुलिस इन्हें चिह्नित करने में जुटी है. उधर, बिहार के कुटुंबा थाने में महाराजगंज की सीमा देवी ने 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि जुलूस के दौरान एक पक्ष के लोग घर में घुस गये और मारपीट की. कुटुंबा पुलिस भी ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई में जुटी है. हरिहरगंज बीडीओ कुमार अरविंद बेदिया ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. जनजीवन सामान्य हो गया है. सभी प्रतिष्ठान खुल चुके हैं. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाये हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version