बिजली चोरी के आरोप में छह पर केस, 2.26 लाख जुर्माना

छापामारी में बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग करते पकड़े गय

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 9:29 PM

हुसैनाबाद.

बिजली चोरी के खिलाफ जेबीवीएनएल की ओर से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान छह लोगों को बिना बिजली कनेक्शन बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया. इनके खिलाफ बिजली अधिनियम के तहत हुसैनाबाद थाना में केस दर्ज कराया गया है. साथ ही संबंधित लोगों पर दो लाख 26 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. जिनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है, उनमें मुखदेव मिस्त्री, सोनू कुमार, संजय कुमार गुप्ता, संजू चंद्रवंशी, उपेंद्र प्रजापति, श्यामलाल प्रजापति का नाम शामिल है. यह जानकारी विद्युत प्रमंडल जपला के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने दी.

साप्ताहिक बाजार पशु खरीदने आये युवक की मौत

तरहसी.

गुरुवार को तरहसी के साप्ताहिक बाजार में पशु खरीदने आये बिनोद यादव (35 वर्ष) की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि धूप में खड़े रहने के कारण वह गिर गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. वह मनातू थाना क्षेत्र के बिहरा गांव का रहने वाला था. वह पशु खरीद-बिक्री का काम करता था और इस बाजार में अक्सर आया करता था. उसके साथ आये लोगों के अनुसार बिनोद पशु खरीदने के लिए बाजार में घूम रहा था. इसी दौरान तेज धूप थी. जिससे वह अचानक गिर पड़ा. उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version