मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के हमीदगंज बीएन कॉलेज रोड में रहने वाले लातेहार के जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार के मकान में रविवार की रात चोरी हो गयी. चोर डेढ़ लाख नकद व 15 लाख के जेवरात चुरा ले गये. इस संबंध में थाना में दिये आवेदन में संतोष कुमार ने बताया है कि चोर खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर घर में घुसे थे. इसके बाद अलमीरा में रखे नकद व जेवरात चुरा ले गये. वहीं दो नंबर टाउन कुम्हार टोली निवासी राजेंद्र प्रसाद एवं उदयनाथ पाठक के घर से शनिवार की रात 40 हजार नकद सहित लगभग 10 लाख के जेवरात की चोरी हुई है. इस संबंध में राजेंद्र प्रसाद एवं उदयनाथ पाठक ने शहर थाना में मामला दर्ज कराया है. भुक्तभोगी राजेंद्र प्रसाद, ज्ञानचंद पांडेय की आरा मिल में काम करते हैं. शनिवार की रात पति-पत्नी एक कमरे में सोये हुए थे. जबकि बगल के कमरे में जिसमें अलमीरा था, वह बंद था. रात करीब 12 से एक बजे के बीच चोर खिड़की में लगी जाली व ग्रिल कबाड़ कर अलमीरा से 35 हजार नकद सहित लगभग पांच लाख का जेवरात लेकर फरार हो गये. सुबह उठने पर घटना का पता चला. उन्होंने मामले की जानकारी उदयनाथ पाठक को दी. उदयनाथ पाठक जब अपने घर पहुंचे, तो देखा कि उनके घर से भी करीब पांच लाख रुपये के जेवरात की चोरी हुई है. जिसके बाद दोनों लोगों ने शहर थाना में मामला दर्ज कराया. उदयनाथ पाठक ने बताया कि वह चियांकी फार्म हाउस में कार्यरत थे. हाल के दिनों में रिटायर हुए हैं. रात में क्वार्टर में जबकि दिन में कुम्हार टोली स्थित घर पर रहते हैं. शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि आवेदन के आलोक में छानबीन शुरू कर दी गयी है.
पैक्स अध्यक्ष के घर से डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी : हरिहरगंज.
थाना क्षेत्र के बेलौदर गांव में रविवार की रात पैक्स अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू के घर में चोरी हो गयी. चोर 50 हजार नकद सहित लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति चुरा ले गये. भुक्तभोगी धनंजय सिंह ने बताया कि चोर घर की छत से सीढ़ी के रास्ते आंगन में उतरे थे. उस वक्त घर के लोग सोये हुए थे. चोरों ने उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था. इसके घर में रखे बक्सा, अटैची में रखी नकदी सहित गहने लेकर फरार हो गये. रात करीब एक बजे उनकी नींद खुली, तो दरवाजा बाहर से बंद पाया. आवाज लगाने पर बरामदे में सोयी मां ने दरवाजा खोला, तो घटना का पता चला. सुबह घर से पूर्व दिशा की ओर खेत में तीन बक्से और कपड़े बिखरे पड़े मिले. इधर, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि गृह स्वामी की ओर से आवेदन मिला. छानबीन जारी है. शीघ्र ही चोर गिरफ्त में होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है