13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधानी ही एचएमपीवी के संक्रमण से बचने का उपाय : सीएस

पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने कहा कि हृयूमन मेटोन्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतना आवश्यक है.

मेदिनीनगर. पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने कहा कि हृयूमन मेटोन्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतना आवश्यक है. इस वायरस का संक्रमण पीड़ित व्यक्ति के छींकने व खांसने से फैलता है. संक्रमित व्यक्ति को स्पर्श करने और संक्रमित वस्तुओं के संपर्क में आने से यह वायरस फैलता है. इससे किसी भी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं हैं. बल्कि इससे बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतना चाहिए. दो से पांच दिनों में इसका प्रभाव खत्म हो जाता है. मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में सिविल सर्जन ने कहा कि एचएमपीवी वायरस से फेफड़े में संक्रमण होता है और वह श्वसन क्रिया पर प्रभाव डालता है. भारत में एचएमपीवी वायरस के नौ पॉजिटिव केस मिले हैं. झारखंड में इस वायरस का कोई केस नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि कोविड की तरह ही इस वायरस के लक्षण होते हैं. एचएमपीवी वायरस से पीड़ित व्यक्ति में नाक बहना, खांसी, बुखार, गले में दर्द आदि प्रमुख लक्षण दिखाई पड़ता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के लक्षण जिस व्यक्ति में दिखाई पड़े, उन्हें सावधानी बरतते हुए अपने आपको आइसोलेट कर लेना चाहिए. सिविल सर्जन ने कहा कि इस वायरस से निपटने के लिए पलामू स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. समाज में जागरूकता के लिए विभाग के द्वारा अपने स्तर से कई गतिविधियां संचालित किया जायेगा. सहिया एवं स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से इस वायरस के बारे में लोगों को जानकारी दी जायेगी. विभाग के पास आवश्यक दवाएं और संसाधन उपलब्ध है. जल्द ही जिले के सभी अस्पताल, सीएचसी,पीएचसी में पर्याप्त बेड और आवश्यक संसाधन व्यवस्थित किया जायेगा. इसके लिए चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों से ऑनलाइन बैठक कर गाइडलाइन से अवगत कराया जायेगा. जिले के सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को सक्रिय किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस वायरस से अधिकतर 14 साल से कम आयु वर्ग के बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. वैसे बुजुर्ग, गंभीर बीमारी से पीड़ित एवं जिसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है, उन्हें विशेष सावधानी बरतना जरूरी है. उन्होंने कहा कि ठंड और बरसात के मौसम में एचएमपीवी वायरस ज्यादा सक्रिय हो जाता है. पलामू वासियों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि राज्य में इसका कोई केस नहीं है. उन्होंने कहा कि इस वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कोविड की गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन करना चाहिए. लोगों को भीड़ में जाने से परहेज करने, मास्क पहनने, ठीक तरह से हाथों की सफाई करनी चाहिए. मौके पर डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा, डॉ अनूप कुमार, डॉ प्रेमचंद, आलोक कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें