मेदिनीनगर. सीसीएल राजहरा क्षेत्र के द्वारा भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की पलामू शाखा को 50 केवीए का डिजी सेट जेनरेटर उपलब्ध कराया. सोमवार को सीसीएल के महाप्रबंधक मनीष कुमार ने पूजा अर्चना करने के बाद डिजी सेट का उद्घाटन किया. पंडित मृत्युंजय मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न कराया. मुख्य अतिथि सीसीएल राजहरा क्षेत्र के महाप्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि सीसीएल सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाती है. रेडक्रॉस सोसाइटी जन सेवा का कार्य करती है. इस कार्य में सहयोग के उद्देश्य से सीसीएल राजहरा क्षेत्र के द्वारा सीएसआर मद की राशि से डिजी सेट जेनरेटर उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा मरीजों की सुविधा के लिए व्हील चेयर भी उपलब्ध कराया गया है. महाप्रबंधक ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां चला कर सीसीएल सामाजिक व जनसेवा का कार्य करती है. सोसाइटी के सचिव डॉ सत्यजीत गुप्ता सहित कई पदाधिकारियों ने इस सहयोग के लिए सीसीएल राजहरा के महाप्रबंधक एवं अन्य पदाधिकारी के प्रति आभार जताया. मौके पर सीसीएल राजहरा क्षेत्र के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सच्चिदानंद, चीफ मैनेजर माइनिंग वी एडम, इलेक्ट्रिकल चीफ मैनेजर एमपी गुप्ता, सहायक प्रबंधक सौरभ भारद्वाज, डॉ अनिल कनौजिया, रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉ अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह, संयोजक सुधीर अग्रवाल, आलोक वर्मा, कृष्णा प्रसाद अग्रवाल, आलोक माथुर, नीलेश चंद्रा, रंजीत मिश्रा, विश्वजीत गुप्ता, कोमल कुमार अंकु, चंद्रशेखर सिंह, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, मनोहर कुमार, अनिल सिंह, प्रसेनजीत दास गुप्ता, नवनीत कुमार, प्रवीण रंजन सहित कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है