श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव मना

सिक्ख धर्म के संस्थापक गुरु नानकदेव जी का 555 वां प्रकाशोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 7:36 PM
an image

सतगुरु नानक प्रगटया,मिटी धुंध जग चानन होय….. प्रतिनिधि, मेदिनीनगर सिक्ख धर्म के संस्थापक गुरु नानकदेव जी का 555 वां प्रकाशोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर शुक्रवार को शहर के बेलवाटिका स्थित गुरुद्वारा में उत्सव का माहौल रहा. सिक्ख समाज के लोगों ने श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सुबह से ही गुरुद्वारा में शबद कीर्तन एवं गुरुवाणी का गायन हो रहा था. दोपहर करीब 12 बजे के बाद बेलवाटिका स्थित गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल में गुरु ग्रंथ साहिब का दीवान सजाया गया. इसका आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने किया. जागृत ज्योत स्वरूप श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी को गुरुद्वारा से बाजे गाजे के साथ निशान साहेब की अगुआई में मेमोरियल हॉल लाया गया. इस दौरान सिक्ख समाज के लोग वाहे गुरु सतनाम का सुमिरन कर रहे थे. मेमोरियल हॉल में गुरु का दीवान सजने के बाद लोगों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से अरदास किया. इसके बाद शबद कीर्तन एवं गुरुवाणी का गायन शुरू हुआ. पटना साहिब से आये रागी जत्था भाई गुरुदेव सिंह एवं उनके सहयोगियों ने शबद कीर्तन एवं गुरुवाणी गायन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. इससे पहले दसमेश मॉडल स्कूल एवं गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के अलावा स्थानीय रागी ज्ञानी सुंदर सिंह व ज्ञानी अनिकेत सिंह ने भी शबद कीर्तन किया. कार्यक्रम के समापन के बाद गुरु का लंगर शुरू हुआ, जिसमे सिक्ख समाज के अलावा अन्य लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कमेटी के प्रधान सतबीर सिंह राजा,राजेंद्र सिंह बंटी, चरणप्रित सिंह, कुंवर सिंह, गुरवीर सिंह गोलू,मन्नत सिंह बग्गा,फतेह सिंह,मेहर सिंह, उत्तम सिंह, बॉबी चावला,सरदार त्रिलोचन सिंह,कुलदीप सिंह, अमरदीप सिंह वालिया, प्रनीत सिंह सहित काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version