पांकी. पांकी स्थित मजदूर किसान इंटर महाविद्यालय परिसर में शासी निकाय की बैठक हुई. बैठक में विधायक डॉ शशि भूषण मेहता, सदर एसडीओ सुलोचना मीणा के अलावा कई सदस्य मौजूद थे. बैठक में काॅलेज से जुड़े कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में कई सदस्यों ने यह मामला उठाया कि पिछले तीन वर्षों से शासी निकाय का गठन नहीं हो पाया है. इस वजह से कॉलेज के संचालन व प्रबंधन में परेशानी हो रही है. विचार-विमर्श करने के बाद तय किया गया कि अगली बैठक में शासी निकाय का गठन किया जायेगा. बैठक में बताया गया कि बिना योग्यता के ही कई पदों पर नियुक्ति किये जाने की शिकायत मिली है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक व एसडीओ ने महाविद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के नियुक्ति से जुड़े योग्यता प्रमाण पत्र की जाचं करने की बात कही. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की नियुक्ति नियम संगत हुई है या नहीं. बैठक में शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में दिनेश सिंह का चुनाव किया गया. बैठक संपन्न होने के बाद सदर एसडीओ सुलोचना मीणा ने इंटर महाविद्यालय के लैब का निरीक्षण किया. इस दौरान कंप्यूटर लैब, फिजिक्स लैब, जियोग्राफी लैब के अलावा लाइब्रेरी का निरीक्षण किया गया. एसडीओ ने निरीक्षण के बाद काॅलेज के प्राचार्य व शिक्षकों को कई आवश्यक सुझाव व निर्देश दिये. मौके पर प्राचार्य अवध बिहारी सिंह, राकेश सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, रामजन्म सिंह, सचिव राम छेदी सिंह, दिनेश सिंह सहित सभी शिक्षक शिक्षक कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है