14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार करोड़ की लागत जल्द बनेगा चैनपुर-नेउरा मार्ग : मंत्री

जल्द टेंडर होने के बाद चार करोड़ की लागत से बेहतर सड़क बनेगी.

मेदिनीनगर. राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने चैनपुर-नेउरा सड़क की दुर्दशा को देख कर कहा कि शहर के नजदीक मार्ग की यह दुर्दशा काफी दुखद है. सड़क को देख कर समझा जा सकता है कि लोगों को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आसपास के लोगों को आवागमन में या इलाज कराने वाले मरीज को खासकर महिला मरीजों को और परेशानी होती होगी. मंत्री श्री किशोर ने बताया कि मेदिनीनगर के पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने मुझे 10 दिन पूर्व इस मार्ग के बारे बताया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल इसका एस्टीमेट विभाग को बनाने के लिए निर्देशित किया था. दो दिन पूर्व ही एस्टीमेट प्राप्त होते ही मैंने योजना स्वीकृति के लिए अनुमोदित कर विभाग को भेज दिया है. जल्द टेंडर होने के बाद चार करोड़ की लागत से बेहतर सड़क बनेगी. श्रीमती शंकर ने मंत्री को पुनः दीनदयाल मार्ग खुलवाने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने कहा जल्द ही वहां जाकर स्थल एवं स्थिति का निरीक्षण करते हुए जनहित में मार्ग को चालू कराया जायेगा. मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक, जिप सदस्य फयाजल अहमद, अविनाश देव, चंदू गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, गणेश प्रसाद, दिनेश प्रसाद, बिट्टू कमलापुरी, आनंद प्रसाद, उमेश प्रसाद, श्याम रजक, ईश्वरी पांडेय, भोला पांडेय, सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें