Loading election data...

मतगणना को लेकर भारी वाहनों के रूट में बदलाव

जीएलए कॉलेज रोड में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 9:47 PM

मेदिनीनगर. मंगलवार को मतगणना को लेकर भारी वाहनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि मतगणना को लेकर मतगणना परिसर के बाहर पांकी-डालटनगंज रोड में काफी भीड़ होने की संभावना है. इसलिए यातायात व्यवस्था सुदृढ़ एवं सुचारु करने के लिए मंगलवार की अहले सुबह चार बजे से मतगणना कार्य की समाप्ति तक भारी वाहनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. जिसके अनुसार पांकी से डालटनगंज व औरंगाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन रजवाडीह चौक से चियांकी बायपास रोड होते हुए चियांकी चेकपोस्ट आयेंगे. वहां से रेड़मा चौक से डालटनगंज-औरंगाबाद की ओर जायेंगे. वहीं पांकी से रांची जाने वाले भारी वाहन रजवाडीह चौक से चियांकी बायपास रोड होते हुए चियांकी चेक पोस्ट आयेंगे. वहां से एनएच 75 से रांची जायेंगे. औरंगाबाद-डालटनगंज से पांकी जाने वाले भारी वाहन रेड़मा चौक से चियांकी चेक पोस्ट होते हुए चियांकी रजवाडीह बाइपास रोड से रजवाडीह चौक आयेंगे. वहां से पांकी की ओर जायेंगे. पांकी रोड से जीएलए कॉलेज रोड मतगणना परिसर के सामने आम लोगों के वाहन का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा. लोग एसबीआइ जीएलए कॉलेज ब्रांच के बगल से सब्जी मार्केट ग्राउंड होते हुए पांकी रोड से जायेंगे. मतगणना की समाप्ति तक इसी रूट से डायवर्सन के माध्यम से जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version