पार्किंग के नाम पर मनमाना वसूली का आरोप

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के पलामू जिला प्रवक्ता राजमुनी मेहता ने पीएमसीएच अस्पताल में पार्किंग के नाम पर मनमाना टैक्स वसूलने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2020 11:42 PM

मेदिनीनगर : झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के पलामू जिला प्रवक्ता राजमुनी मेहता ने पीएमसीएच अस्पताल में पार्किंग के नाम पर मनमाना टैक्स वसूलने का आरोप लगाया है. श्री मेहता का कहना है कि पलामू गरीब व पिछड़ा इलाका है. अस्पताल में अधिकांश वैसे लोग आते हैं, जो मध्य या गरीब वर्ग के होते हैं.

अस्पताल में पार्किंग के नाम पर दोपहिया वाहन से 10 रुपये और चार पहिया वाहन से 30 रुपये की वसूली की जा रही है. वहीं मरीजों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर पांच रुपये की वसूली हो रही है. जबकि सुविधा कुछ भी नहीं है.

वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से आम आदमी परेशान हैं. लॉकडाउन के कारण सभी वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है. फिर भी अस्पताल में तरह -तरह का टैक्स लगाकर मनमाने तरीके से राशि की उगाही की जा रही है. इस मामले में उपायुक्त को कार्रवाई करनी चाहिए.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version