11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों की जांच कर जल्द अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत करें

सांसद ने मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक, झारखंड को पत्र लिखा

मेदिनीनगर. सांसद वीडी राम ने कहा है कि पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व में बन रही सड़कों की जांच एसीबी द्वारा की जा रही थी. उस जांच को पूर्ण करते हुए अविलंब अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाये, ताकि सड़क का कार्य जल्द पूरा किया जा सके. सांसद ने आरोप लगाया है कि जांच लंबित होने के कारण पाटन, छतरपुर, विश्रामपुर, चैनपुर थाना क्षेत्र में सड़कों का निर्माण अनापत्ति प्रमाण पत्र के अभाव में लंबित है. सांसद ने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, झारखंड को पत्र लिखकर सूचित किया है कि सड़कों के निर्माण में बरती गयी अनियमितता के लिए वर्ष 2014 में विभिन्न थानों में कांड दर्ज किया गया. अनुसंधान एसीबी को दिया गया. तब से आज तक कांडों का अनुसंधान लंबित है. जिन सड़कों की जांच एसीबी को दी गयी है, उनमें कांके कला से सुंठा, ब्रहमोरिया से नावाडीह भुरवा, बीटी रोड से कवल छतरपुर, पीडब्ल्यूडी रोड से पाटन पड़वा, मायापुर से नावाडीह, बिरजा से जमडीहा भाया जोंगा विश्रामपुर, गोदरमा से नवगढ़, रामगढ़ से दिनाबार भाया काचन, बरांव से ओड़नार चैनपुर, बीटी रोड से गम्हरियाडह, सिक्की कला से सिक्की खुर्द, डिस्ट्रिक बोर्ड रोड से गहर पथरा, नावा से महुलिया, पंकरी से रजहारा, मानआहर से मझिगांव, पीडब्ल्यूडी रोड से कररकला रोड शामिल है. मालूम हो कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत सड़कों के निर्माण में गड़बड़ी को लेकर एसीबी से जांच चल रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें