ताजिया व निशान के साथ निकला चेहल्लुम का जुलूस

बज रहे थे मातमी गीत, लगे या हुसैन-या अली के नारे

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:43 PM

मेदिनीनगर. मु्स्लिम धर्मावलंबियों ने चेहल्लुम पर निशान व ताजिया के साथ शहर में जुलूस निकाला. मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के नेतृत्व में पहाड़ी मुहल्ला स्थित कर्बला मैदान से निकला जुलूस निर्धारित मार्ग से होते हुए कन्नी राम चौक पहुंचा. जहां मुस्लिम नगर, कसाव मुहल्ला, शास्त्री नगर व माली मुहल्ला के जुलूस के साथ मिलन हुआ. इसके बाद जेनरल का जुलूस सत्तार सेठ चौक, विष्णु मंदिर रोड, सब्जी बाजार, महावीर मंदिर रोड, गुड़ पट्टी, घटा पट्टी होते पंचमुहान पहुंचा. जहां धोबी मुहल्ला, नावाटोली व बेलवाटिका के जुलूस के साथ मिलन हुआ. इसके बाद जेनरल का जुलूस छहमुहान पहुंचा. जहां गोल लगाकर पारंपरिक हथियारों से खेल का प्रदर्शन किया गया. काफी देर तक छहमुहान के पास गोल जमा रहा. इसके बाद जुलूस जिला स्कूल चौक, सेवा सदन रोड, कोयल नदी तट, शिवाला रोड, आढ़त रोड होते हुए वापस हुआ. जुलूस में सब्जी बाजार की नवजवान कमेटी आकर्षक ताजिया के शामिल थी. ताजिया को देखने के लिए भीड़ लगी हुई थी. कर्बला हुसैन कमेटी, नवजवान कमेटी, ब्रदर्स हुसैन कमेटी, शाने हुसैन कमेटी, नूरे हुसैन कमेटी, तारा सितारा हुसैन कमेटी, नवजवान हवारी कमेटी, सुन्नते हुसैन कमेटी के अलावे अन्य मुहल्ले की कमेटी के लोग निशान के साथ जुलूस में शामिल हुए. वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र पर मातमी गीत बज रहे थे. लोग या हुसैन, या अली के नारे लगा रहे थे. सदर जिशान खान ने बताया कि मुहर्रम के 40 दिन पूरे होने के बाद चेहल्लुम मनाया जाता है. जुलूस में अंजुमन इस्लाहुल मुस्लमिन कमेटी के सदर मुस्तफा कमाल, जेनरल के पूर्व सदर इसराइल आजाद उर्फ मिंटू, इमामुद्दीन खान, अनवर अहमद, नसीम राइन, दानिश कुरैशी, पिंटू राइन, आसिफ राइन, छोटू खान, मो कलाम, जुबैर शाह, मुन्ना खान, अताउल राइन, मासूम अंसारी, सोनू साह, शमशाद राइन सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे. शांति व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवान सक्रिय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version