Loading election data...

Chhatarpur Vidhan Sabha Result 2024: भाजपा की पुष्पा देवी बदलेगी इतिहास या कांग्रेस के राधा कृष्ण किशोर की होगी वापसी

Chhatarpur Chunav Result 2024: छतरपुर विधानसभा सीट पर इस बार भाजपा की पुष्पा देवी फिर से जीत दर्ज करेंगीं या कांग्रेस के राधा कृष्ण किशोर कांग्रेस के टिकट पर जीतेंगे.

By Sameer Oraon | November 23, 2024 8:18 AM
an image

Chhatarpur Assembly Election Results 2024: छतरपुर विधानसभा सीट पलामू जिले में आती है. फिलहाल यहां से बीजेपी की पुष्पा देवी विधायक हैं. उनके सामने कांग्रेस के राधा कृष्ण किशोर हैं. उन्होंने साल 2014 में बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी. साल 2019 में उन्होंने आजसू से चुनाव लड़ा. लेकिन हार गये. राधा कृष्ण किशोर के सामने अपनी खोयी हुई सीट हासिल करने की चुनौती है. झारखंड गठन के बाद से ही यहां हर बार विधायक बदलते रहे हैं. यानी यहां की जनता ने किसी को दूसरा मौका यहां से नहीं दिया.

किसकी कितनी जनसंख्या

एससी के आरक्षित इस सीट पर सबसे अधिक वोटर अनुसूचित जातियों की है. साल 2011 के जनगणना के अनुसार यहां इसकी जनसंख्या तकरीबन 29.07 फीसदी है. जबकि एसटी और मुस्लिम जातियों के वोटरों की जनसंख्या भी बेहद प्रभावी है. एसटी वोटरों की संख्या यहां तकरीबन 11.96 फीसदी तो वहीं मुस्लिम वोटरों की संख्या 10.06 फीसदी है. यह विधानसभा पूरी तरह से ग्रामीण इलाका है.

क्या रहा था 2019 विधानसभा का चुनाव परिणाम

2019 विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस वक्त यह सीट गठबंधन के तहत राजद के हिस्से में गया था. विजय कुमार राजद के यहां से प्रत्याशी थे. जबकि बीजेपी ने यहां से पुष्पा देवी को अपना उम्मीदवार बनाया था. पुष्पा देवी ने विजय कुमार को यहां से 26 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया था. तीसरे स्थान आजसू के राघा कृष्ण किशोर रहे थे. जिन्हें मात्र 16,018 वोट मिले थे. इस बार वह कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

ये लोग लड़ रहे हैं छतरपुर विधानसभा सीट पर चुनाव

उम्मीदवारों के नामपार्टी का नाम
चंचला देवीबहुजन समाज पार्टी
पुष्पा देवीभारतीय जनता पार्टी
राधा कृष्ण किशोरकांग्रेस
विजय कुमारराष्ट्रीय जनता दल
अवधेश रामलोकहित अधिकार पार्टी
कन्हाई रामहिंदुस्तानी अवाम मंच (यूनाइटेड)
प्रीति राजझारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
ममता भुईयांसमाजवादी पार्टी
अनिल मांझीनिर्दलीय
कामेश्वर पासवाननिर्दलीय
चंंद्रमा कुमारीनिर्दलीय
राजेश रोशननिर्दलीय
लक्ष्मी रविनिर्दलीय
संदीप कुमारनिर्दलीय
Exit mobile version