पलांमू के छतरपुर पंचायत कार्यालय द्वारा संचालित 13 वाहन बिना रजिस्ट्रेशन के दौड़ रहे, चालकों के पास DL तक नहीं

छतरपुर नगर पंचायत द्वारा खरीदी गयी जेसीबी ट्रैक्टर–टैंकर, दो टाटा मैजिक, टिप्पर आठ, सेक्शन मशीन वाहन एक व गेटिंग मशीन लगी एक गाड़ी खरीदी गयी है. लेकिन अभी तक संबंधित छोटी-बड़ी वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2023 2:13 AM
an image

छतरपुर नगर पंचायत कार्यालय द्वारा 13 वाहन बिना रजिस्ट्रेशन के विगत तीन वर्षों से संचालित हो रही है. इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. सूत्रों के अनुसार वाहन चलाने वाले चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है. नगर पंचायत कार्यालय द्वारा यातायात नियम का उल्लंघन किया जा रहा है. पंचायत द्वारा वित्तीय वर्ष 2020 से लेकर अब तक 2023 तक 13 वाहनों की खरीदारी की गयी है,

जिसमें एक जेसीबी ट्रैक्टर–टैंकर, दो टाटा मैजिक, टिप्पर आठ, सेक्शन मशीन वाहन एक व गेटिंग मशीन लगी एक गाड़ी खरीदी गयी है. लेकिन अभी तक संबंधित छोटी-बड़ी वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है. सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है, वहीं पुलिस निरंतर वाहन चेकिंग अभियान चला जा रहा है. नगर पंचायत कार्यालय का वाहन बिना नंबर और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाये जा रहे हैं.

लोगों का कहना है कि जबकि दूसरे विभाग के बड़े अधिकारियों के वाहनों का रजिस्ट्रेशन होता है. लेकिन नगर पंचायत द्वारा नियमों को ताख़ पर रखकर काम किया जा रहा है. इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कामेश्वर वेदिया से कई बार संपर्क किया गया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. नगर पंचायत के सिटी मैनेजर जीतेश रंजन ने बताया की नगर पंचायत द्वारा क्रय की गयी गाड़ी का टैंपरोरी नंबर लिया गया था.विभाग अपने अनुसार वाहन का रजिस्ट्रेशन करायेगी.जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन ने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय द्वारा वाहनों का रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए. इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है.

Exit mobile version