Chhatarpur Vidhan Sabha: छतरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और जदयू का राज, कभी नहीं जीता झामुमो

Chhatarpur Assembly Constituency: राधा कृष्ण इस सीट से एक बार बीजेपी और एक बार जेडीयू के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं.

By Ashish Srivastav | September 28, 2024 4:41 PM
an image

Chhatarpur Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election: झारखंड का छतरपुर विधानसभा क्षेत्र पलामू जिले में आता है. इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 63 हजार 302 है. इनमें शामिल पुरुष 1 लाख 38 हजार 675 और महिला 1 लाख 24 हजार 627 मतदाता हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव.

छतरपुर से सबसे अधिक बार चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार

पिछले 4 विधानसभा चुनावों में इस क्षेत्र से 2 बार बीजेपी और दो बार जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को जीत मिली है. राधा कृष्ण किशोर इस सीट से सबसे अधिक 2 बार चुनाव जीते हैं. किशोर एक बार बीजेपी और एक बार जेडीयू के टिकट पर जीतकर विधानसभा के सदस्य बने.

2019 में बीजेपी की पुष्पा देवी ने राजद के विजय कुमार को हराया

2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया था. बीजेपी की ओर से पुष्पा देवी ने चुनाव लड़ा था. उनको कुल 64,127 वोट मिले थे. लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से चुनाव लड़ रहे विजय कुमार सबसे अधिक वोट पाने वाले दूसरे नंबर के उम्मीदवार रहे. उनको 37,335 वोट मिले. तीसरे नंबर पर रहे ऑल झाखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के प्रत्याशी राधा कृष्णा किशोर को 16,081 वोट मिले.  

Chhatarpur vidhan sabha: छतरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और जदयू का राज, कभी नहीं जीता झामुमो 5

2014 में राधा कृष्णा किशोर पर छतरपुर की जनता ने जताया भरोसा

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इनमें 10 पुरुष और 4 महिला थीं. जनता ने बीजेपी उम्मीदवार राधा कृष्ण किशोर पर भरपूर प्यार लुटाया. 43,805 वोट पाकर राधा कृष्णा किशोर चुनाव जीत गए. राजद के मनोज कुमार दूसरे स्थान पर रहे. उनको कुल 37,943 वोट मिले. तीसरे नंबर पर झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी प्रभात कुमार थे. उनको कुल 17,974 वोट मिले थे.

Chhatarpur vidhan sabha: छतरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और जदयू का राज, कभी नहीं जीता झामुमो 6

2009 में कांग्रेस के टिकट पर लड़े किशोर, जदयू की सुधा चौधरी जीतीं

2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल 19 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें 15 पुरुष थे. 4 महिलाओं ने भी नामांकन दाखिल किया था. इस चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) की सुधा चौधरी को सबसे अधिक वोट मिले. 25,854 वोट पाकर वह छतरपुर विधानसभा की विधायक बनीं. दूसरे नंबर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के मनोज कुमार रहे. उनको कुल 16,108 वोट मिले. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले राधा कृष्ण किशोर तीसरे नंबर पर रहे. इस चुनाव में उनको मात्र 15,575 वोट मिले थे.

जदयू के टिकट पर राधा कृष्ण किशोर ने जीता 2005 का चुनाव

2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल 14 प्रत्याशीयों ने अपना नामांकन भरा था. इनमें 12 पुरुष और 2 महिला उम्मीदवार थीं. इस चुनाव में जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे राधा कृष्ण किशोर पर लोगों ने भरोसा जताया. 39,667 वोटों से राधा कृष्ण किशोर चुनाव जीत गए. राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ने वालीं पुष्पा देवी इस चुनाव में दूसरे नंबर पर रहीं. उनको कुल 23,234 वोट मिले थे. निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली सुधा चौधरी तीसरे नंबर पर रहीं. उनको 10,399 वोट मिले थे.

Also Read

Jharkhand Assembly Election|हजारीबाग में हारे थे बिहार के मुख्यमंत्री केबी सहाय, क्या हैं विधानसभा क्षेत्र के चुनावी मुद्दे

Jharkhand Assembly Election: चक्रधरपुर में झामुमो-भाजपा की होती रही है भिड़ंत, जिला बनाने की मांग मुख्य मुद्दा

घाटशिला विधानसभा सीट पर कांग्रेस को हराकर झामुमो ने गाड़ा झंडा, भाजपा को हराकर जीते रामदास सोरेन

Jharkhand: सिमरिया एससी सीट पर 4 बार जीती भाजपा, विस्थापन और सिंचाई आज भी बड़ी समस्या

Exit mobile version