Loading election data...

Chhath Puja 2022: नहाय-खाय के साथ मेदिनीनगर में छठ महापर्व शुरू, व्रतियों ने नदी में जाकर की पूजा

Chhath Puja 2022: नहाय-खाय के साथ पूजा प्रारंभ करने वाले छठव्रतियों में से अधिकांश ने आज अपने घरों में ही रहकर भगवान भास्कर की आराधना की. सुबह में व्रतियों ने अपने घरों के आंगन और छतों पर पूजन किया. घरों में छठ महापर्व के लिए विशेष साफ-सफाई की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2022 4:37 PM

Chhath Puja 2022: झारखंड समेत देश भर में शुक्रवार से नहाय-खाय ( nahay khay chhath puja 2022) के साथ छठ महापर्व (Chhath Mahaparv) की शुरुआत हो गयी. पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में भी छठ महापर्व शुरू हो गया. कुछ छठव्रतियों ने कोयल नदी में जाकर पूजा की, तो ज्यादातर छठव्रतियों ने अपने घर के आंगन या छत पर पूजा की. बाजार में दोपहर तक भीड़ रही. कई सामाजिक संस्थाओं ने छठव्रतियों को पूजन सामग्री उपलब्ध करायी.

कोयल नदी के किनारे छठव्रतियों ने की पूजा

नहाय-खाय के साथ छठ पूजा प्रारंभ करने के लिए छठव्रती सुबह ही कोयल नदी के तट पर पहुंच गये और पूरी शुद्धता के साथ पूजा-अर्चना की. नदी का जल और बालू पूजा के लिए घर ले गये. इस दौरान छठ करने वाले लोगों ने अपने-अपने घाट का भी स्थान चिह्नित कर लिया.

Also Read: Chhath Puja 2022: छठ महापर्व पर प्रभात खबर की विशेष प्रस्तुति, देखें शॉर्ट फिल्म ‘छठ हो के रही’

घरों में भी की आराधना

नहाय-खाय के साथ पूजा प्रारंभ करने वाले छठव्रतियों में से अधिकांश ने आज अपने घरों में ही रहकर भगवान भास्कर की आराधना की. सुबह में व्रतियों ने अपने घरों के आंगन और छतों पर पूजन किया. घरों में छठ महापर्व के लिए विशेष साफ-सफाई की गयी.

बाजार में लगीं छठ के सामानों की दुकानें

पूरा बाजार इलाका छठ पूजन सामग्री की दुकानों से पटा रहा. छह मुहान से इसका सिलसिला शुरू हुआ, जो आढ़त रोड तक जारी रहा. शहर की लगभग सभी मुख्य सड़कों पर दुकान लगाकर छठ पूजा की सामग्री बेची जा रही है. मिट्टी के बर्तन और दीये की भी खूब बिक्री हो रही है.

Chhath puja 2022: नहाय-खाय के साथ मेदिनीनगर में छठ महापर्व शुरू, व्रतियों ने नदी में जाकर की पूजा 6

फलों की भी सजी दुकान

बाजार में छठ में इस्तेमाल होने वाले फलों की भी कई दुकानें लगायीं गयीं हैं. ठेला पर फल बेचने वाले पूरे शहर में घूम-घूम कर फल बेच रहे हैं. रेड़मा चौक, बैरिया चौक, वेलवाटिका चौक, सादिक मंजिल चौक पर भी फलों की कई दुकानें सजी हैं, जहां से लोग खरीदारी कर रहे हैं.

Chhath puja 2022: नहाय-खाय के साथ मेदिनीनगर में छठ महापर्व शुरू, व्रतियों ने नदी में जाकर की पूजा 7

छठ घाटों की सफाई के लिए निगम ने फुहारा का इस्तेमाल किया

कोयल नदी के किनारे छठ घाटों की सफाई के लिए मेदिनीनगर नगर निगम ने पानी के टैंकर में लगे फुहारा का इस्तेमाल किया. पहली बार इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अलावा भी सुबह से सफाईकर्मी अपने काम में जुटे हुए हैं. नदी किनारे विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया जा रहा है.

Chhath puja 2022: नहाय-खाय के साथ मेदिनीनगर में छठ महापर्व शुरू, व्रतियों ने नदी में जाकर की पूजा 8

हो रही है घाटों की मरम्मत

छठ के मद्देनजर कोयल नदी के किनारे जिन स्थानों पर घाट टूट गये थे, उसकी मरम्मत की जा रही है. मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर जारी है.

Chhath puja 2022: नहाय-खाय के साथ मेदिनीनगर में छठ महापर्व शुरू, व्रतियों ने नदी में जाकर की पूजा 9

कई संगठनों ने बांटी पूजन सामग्री

जायंट्स क्लब, वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट, पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल, दीपक तिवारी, एकता क्लब, राजू राम आदि ने पूजन सामग्री का वितरण किया. सभी जगह पूजन सामग्री लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. कहीं-कहीं तो भीड़ बेकाबू हो गयी, जिसे संभालने के लिए मशक्कत करनी पड़ी.

रिपोर्ट- सैकत चटर्जी, मेदिनीनगर, पलामू

Next Article

Exit mobile version