Chhath Puja: 90 साल की बुजुर्ग महिला ने सूर्य को दिया अर्घ्य, तस्वीरों में देखें छठ पर्व की अद्भुत छटा
Chhath Puja 2024: पूरे झारखंड में महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम और खास लोगों ने पूरे भक्ति और श्रद्धा से गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.
Chhath Puja 2024: पूरे झारखंड में महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम और खास लोगों ने पूरे भक्ति और श्रद्धा से गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. पलामू के कोयल नदी के तट पर एक 90 साल की बुजुर्ग महिला ने व्रत रखकर सूर्य को अर्घ्य दिया.
पलामू में छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया. नदी से लेकर आहर, तालाब, और घर में बने कृत्रिम तालाब तक में उमड़ा भक्ति का ज्वार.
पलामू में छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया. नदी से लेकर आहर, तालाब, और घर में बने कृत्रिम तालाबों में छठ की धूम दिखी. कोयल नदी के पम्पू कल और गिरिवर स्कूल से शिवाला रोड छठ घाट में सबसे अधिक भीड़ जुटी.
पलामू में मारवाड़ी युवा मंच की ओर से छठ के मौके पर अग्रसेन भवन छठ पर मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी पॉइंट लगाए गए.
कोयल नदी के टाउन हॉल के सामने युगसूत्र संस्था की ओर से भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर सूर्य पूजा का आयोजन किया.
अमानत नदी के तट पर पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन अपने पति अंजनी अंजन के साथ भगवान सूर्य को छठ का पहला अर्घ्य दिया.
छठ पूजा के दौरान राजनीतिक रूप से एक दूसरे के कट्टर विरोधी डालटनगंज के पूर्व विधायक सह मंत्री तथा कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी और सांसद बीडी राम जब आमने सामने हो गए तो एक दूसरे को छठ की बधाई दी और हाल चाल पूछा.
सरायकेला : सूर्योपासना का महापर्व छठ पर गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. सरायकेला के खरकई नदी के जगन्नाथ घाट, कुदरसाही घाट, आदित्यपुर व गम्हरिया के विभिन्न छठ घाट में भी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया गया.