Chhath Puja: पलामू में उदयीमान सूर्य को अर्घ देने के बाद पूजा हुआ संपन्न, ये चीजें रही आकर्षण का केंद्र
पलामू के मेदिनीनगर में उदयीमान सूर्य को अर्घ देने के बाद छठ पूजा संपन्न हो गया. कोरोना काल के बाद इस साल लोगो ने घरों से बाहर निकल कर सभी प्रमुख नदी और जलस्रोतों पर पहुंच भक्ति श्रद्धा के साथ छठ महापर्व मनाया
पलामू के मेदिनीनगर में उदयीमान सूर्य को अर्घ देने के बाद छठ पूजा संपन्न हो गया. कोरोना काल के बाद इस साल लोगो ने घरों से बाहर निकल कर कोयल, अमानत, गुरसुती समेत सभी प्रमुख नदी और जलस्रोतों पर पहुंच भक्ति श्रद्धा के साथ छठ महापर्व मनाया. सभी जगहों पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी गयी. इस दौरान प्रशासन के लोग शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद दिखे.
कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और शिविर लगाकर छठव्रतियों की मदद की. तो वहीं कई राजनीतिक कार्यकर्ता भी इस कार्य में लगे हुए थे. सबसे अधिक भीड़ कोयल नदी के किनारे गिरिवर स्कूल से शिवाला रोड तक के घाटों पर रही. इसके अलावा पंपुकल व हमीदगंज के घाटों पर भी भीड़ उमड़ी. छठव्रतियों ने तीन दिवसीय इस कठिन पर्व के अंतिम दिन परिवार, समाज व देश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी. हवन के बाद प्रसाद बांटकर सभी अपने अपने घरों को लौट गए.
मरीन ड्राइव बना आकर्षण का केंद्र
छठ पर्व के लिए कोयल तट पर पहुंचे लोगों के लिए मरीन ड्राइव आकर्षण का केंद्र रहा. मेदिनीनगर नगर निगम द्वारा इसे साफ सफाई कर रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया था, जिससे यह और खूबसूरत लग रहा था. लोगो ने यहां खूब तस्वीरें खिंचवाई.
युगसूत्र संस्था ने कराया जागरण कार्यक्रम
सामाजिक संस्था युगसूत्र द्वारा कोयल नदी के किनारे, टाउन हॉल के सामने भक्ति जागरण कराया गया. इसमें बाहर से आए कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों ने भी भक्ति गीतों से माहौल को भक्तिमय बनाया. शाम 30 अक्टूबर से 31 अक्तूबर के सुबह तक चले इस कार्यक्रम में घाट पर रतजगा करने वाले छठव्रतियों को काफी सहूलियत हुई. मंच संचालन करते हुए संस्था के सचिव विकास कुमार ने भी कई गीत प्रस्तुत किए.
कई सामाजिक संस्थाओं ने की मदद
छठ महापर्व के अवसर पर कोयल नदी किनारे कई सामाजिक संस्थाओं ने शिविर लगाकर छठव्रतियों की सेवा की, उनके द्वारा लोगो को दूध, फल, दतवान, पूजन सामग्री आदि वितरण करने के साथ भूले भटके बच्चो को संभालने तथा शांति बनाए रखने में भी सहयोग किया. शिविर लगने वालो में यूगसूत्र, खुला मंच, चंदवंशी क्षत्रिय महासभा, श्री राम सेना, स्टूडेंट क्लब, शिवाजी क्लब, बंगीय दुर्गा बाड़ी आदि शामिल थे.
आकर्षण का केंद्र रहा शिवाजी क्लब का तोरण द्वार
छठ महापर्व को लेकर छठव्रतियों के आने जाने के रास्तों को संस्थाओं द्वारा सजाया गया था. जगह जगह तोरण द्वार बनाया गया था. पंपूकल, नामधारी गुरुद्वारा चौक, हमीदगंज, जेलहाता आदि जगहों पर कई तोरण द्वार बनाया गया था. हेड पोस्टऑफिस के सामने व शिवाजी मैदान के पास शिवाजी क्लब द्वारा तोरण द्वार लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया था. जहां पर लोग अपनी तस्वीरें लेना खिंचवाना पसंद कर रहे थे.
सेल्फी विथ छठव्रती का भी रहा क्रेज
छठव्रतियों के साथ सेल्फी लेने का भी युवाओं में काफी क्रेज रहा. छठव्रती भी काफी उत्सुकता और खुशी खुशी लोगों के साथ सेल्फी खिंचवा रहे थे.
रिपोर्ट- सैकत चटर्जी