Loading election data...

PHOTOS: पलामू में महापर्व छठ की अद्भुत छटा, कोयल नदी तट पर गंगा आरती व भजन के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

महापर्व छठ को लेकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए रविवार को काफी संख्या में छठव्रती पलामू जिले के मेदिनीनगर की कोयल नदी पहुंचे. गिरिवर स्कूल समेत अन्य छठ घाटों पर व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. सैकत चटर्जी ने छठ पूजा अर्घ्य की इन तस्वीरों को कैमरे में कैद किया.

By Guru Swarup Mishra | November 19, 2023 10:05 PM
undefined
Photos: पलामू में महापर्व छठ की अद्भुत छटा, कोयल नदी तट पर गंगा आरती व भजन के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य 11

कोयल नदी में अर्घ्य के समय का इंतजार करतीं छठ व्रती. रविवार की शाम को छठव्रती समय से पहले नदी पहुंच गयी थीं. वे नदी में उतरकर सूर्य की आराधना कर रही ‍थीं.

Photos: पलामू में महापर्व छठ की अद्भुत छटा, कोयल नदी तट पर गंगा आरती व भजन के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य 12

कोयल नदी के तट पर टाउन हॉल घाट के पास भी काफी संख्या में छठव्रती पहुंचे और अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.

Photos: पलामू में महापर्व छठ की अद्भुत छटा, कोयल नदी तट पर गंगा आरती व भजन के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य 13

पलामू के मेदिनीनगर में अर्घ्य देने के बाद भगवान भास्कर को प्रणाम करतीं छठव्रती.

Photos: पलामू में महापर्व छठ की अद्भुत छटा, कोयल नदी तट पर गंगा आरती व भजन के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य 14

कोयल नदी के तट पर अग्रसेन भवन के पास घाट में पलामू के प्रसिद्ध भजन गायक राम किशोर पांडेय और श्याम किशोर पांडेय बंधुओं ने भजन संध्या में कई भक्तिगीत प्रस्तुत कर कोयल तट को भक्तिमय बना दिया.

Photos: पलामू में महापर्व छठ की अद्भुत छटा, कोयल नदी तट पर गंगा आरती व भजन के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य 15

पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा व मेदिनीनगर नगर निगम की पूर्व मेयर अरुणा शंकर की ओर से पहली बार छठ के मौके पर कोयल नदी तट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया. बनारस से पधारे पंडितों ने गंगा आरती की. गंगा आरती देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Photos: पलामू में महापर्व छठ की अद्भुत छटा, कोयल नदी तट पर गंगा आरती व भजन के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य 16

कोयल नदी के तट पर बनारस से आए पंडितों के द्वारा गंगा आरती की गयी. इसे बड़ी संख्या में लोगों ने देखा. इसकी भव्यता देखते ही बन रही थी.

Photos: पलामू में महापर्व छठ की अद्भुत छटा, कोयल नदी तट पर गंगा आरती व भजन के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य 17

गंगा आरती के साथ-साथ कोयल नदी के किनारे खड़े भक्त गंगा आरती में शामिल हुए.

Photos: पलामू में महापर्व छठ की अद्भुत छटा, कोयल नदी तट पर गंगा आरती व भजन के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य 18

छठ को लेकर कुछ कोयल रिवर फ्रंट को सजाया गया था. छठ व्रतियों के साथ आए लोगों ने शानदार लाइटिंग व सजावट का आनंद लिया और तस्वीरें लीं.

Photos: पलामू में महापर्व छठ की अद्भुत छटा, कोयल नदी तट पर गंगा आरती व भजन के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य 19

पलामू के मेदिनीनगर के सूर्य मंदिर घाट पर छठव्रतियों ने अर्घ्य दिया.

Photos: पलामू में महापर्व छठ की अद्भुत छटा, कोयल नदी तट पर गंगा आरती व भजन के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य 20

मेदिनीनगर में कोयल नदी का किनारा बड़ा होने के कारण कई मोहल्ले के लोग एक साथ सूर्य की उपासना करते हैं.

Next Article

Exit mobile version