नदी में डूबने से बालक व वृद्ध की मौत

सतबरवा व हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:39 PM

सतबरवा/हुसैनाबाद. सतबरवा के श्मशान घाट बड़का पथल स्थित मलय नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक बालक की मौत हो गयी. जबकि दो बच्चे डूबने से बाल-बाल बच गये. घटना रविवार दोपहर की है. घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. बताया जाता है कि चार वर्षीय रुद्र कुमार (पिता रविंद्र पासवान) अपने भाई और एक साथी के साथ बड़का पत्थर मलय नदी में नहाने गया था. इसी दौरान नदी में अधिक पानी होने के कारण डूब गया. बताया जाता है कि डूब रहे रुद्र को बचाने का उसके भाई ने भरसक प्रयास किया, लेकिन हाथ छूट जाने के कारण रुद्र डूब गया. भाई के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे. रुद्र को पानी से निकाल कर डॉक्टर के पास ले गये. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, सोमवार की सुबह शौच के लिए सोन नदी किनारे गया एक वृद्ध पैर फिसलने से नदी में जूब गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना देवरी ओपी क्षेत्र के देवरी खुर्द पंचायत के सोनपुरवा गांव की है. मृतक की पहचान सरयू पासवान (60 वर्ष) के रूप में की गयी है. स्थानीय ग्रामीणों ने नदी से शव को निकाला. देवरी ओपी के एएसआइ अखिलेश यादव ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराने का लिखित दिये जाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version