23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Child Labor Eradication Day: बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए पलामू जिले के होटलों में रेड, 3 बाल श्रमिक मुक्त

Child Labor Eradication Day: पलामू जिले में टास्क फोर्स ने छापामारी कर तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है. गढ़वा रोड स्थित पलामू ढाबा एंड रेस्टोरेंट में छापामारी की गयी. वहां कार्य कर रहे 3 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. इस मामले में संचालक के खिलाफ चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Child Labor Eradication Day: बाल श्रम मुक्त जिला बनाने के लिए पलामू जिले में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पलामू जिले में टास्क फोर्स ने छापामारी कर तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है. गढ़वा रोड स्थित पलामू ढाबा एंड रेस्टोरेंट में छापामारी की गयी. वहां कार्य कर रहे 3 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. इस मामले में संचालक के खिलाफ चैनपुर थाने में बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम (प्रतिषेध एवं विनियमन)1986 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

टास्क फोर्स ने की कार्रवाई

पलामू जिले को बाल श्रम कुप्रथा से मुक्त करने के उद्देश्य से 1 जून से 30 जून तक बाल श्रम उन्मूलन दिवस मनाया जा रहा है. इसके लिए उपायुक्त शशि रंजन द्वारा टास्क फोर्स का गठन किया गया है. उन्होंने टास्क फोर्स के सदस्यों को पलामू जिले के होटलों, ढाबों, ईंट भट्टे, मोटर गैराजों आदि में छापामारी करने एवं वहां कार्यरत बाल श्रमिकों को मुक्त कराने का निर्देश दिया है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में शादी से पहले लड़का देखने उसके घर पहुंची लड़की, शादी से
क्यों कर दिया इनकार

ढाबा एंड रेस्टोरेंट में छापामारी, 3 बाल श्रमिक मुक्त

पलामू के उपायुक्त शशि रंजन का निर्देश मिलते ही टास्क फोर्स सक्रिय है. टास्क फोर्स के सदस्य सह श्रम अधीक्षक अनिल कुमार रंजन, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार एवं बाल कल्याण समिति सदस्य धीरेंद्र किशोर द्वारा शनिवर को संयुक्त रूप से गढ़वा रोड स्थित पलामू ढाबा एंड रेस्टोरेंट में छापामारी की गयी एवं कार्य कर रहे 3 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. संचालक के विरुद्ध चैनपुर थाने में बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम (प्रतिषेध एवं विनियमन)1986 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Also Read: Cyber Crime News:झारखंड में Cyber ठगी करते पिता-पुत्र को जेल, ED को कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजेगी पुलिस

टास्क फोर्स को लगातार छापामारी करने का निर्देश

पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को जिले के होटलों, ढाबों, ईंट भट्टे, मोटर गैराजों तथा सभी संभावित स्थानों जहां बाल श्रमिकों से काम कराने की आशंका है, ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां औचक छापामारी करने व बाल श्रमिकों को मुक्त कराने का निर्देश दिया है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: रांची के डेली मार्केट समेत 6 थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक धारा 144 लागू

रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह, पलामू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें