बाल विवाह: 45 साल के दूल्हे की दुल्हन बनने जा रही थी 12 साल की नाबालिग, ऐसे बालिका वधू बनने से बची मासूम

45 साल का दूल्हा राजेश कुमार पांडेय पलामू जिले के पाटन का रहने वाला है, जबकि 12 साल की दुल्हन मेदिनीनगर की है. वो चौथे क्लास की छात्रा है. उसने कहा कि वो पढ़ना चाहती है. नाबालिग को बालिका गृह भेज दिया गया है, जबकि दूल्हा और उसके घर वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2023 9:10 PM
an image

पलामू, सैकत चटर्जी. पलामू पुलिस और चाइल्ड लाइन की मदद से एक मासूम बच्ची बालिका वधू बनने से बच गयी. सूचना मिलने के बाद जब पुलिस की टीम चाइल्ड लाइन के लोगों के साथ विवाह स्थल पर पहुंची तो 12 साल की दुल्हन व 45 साल के दूल्हे को देखकर वे हैरान रह गए. नाबालिग को बालिका गृह भेज दिया गया है, जबकि दूल्हा और उसके घर वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

दूल्हा था पाटन का, जबकि दुल्हन थी मेदिनीनगर की

45 साल का दूल्हा राजेश कुमार पांडेय पलामू जिले के पाटन का रहने वाला है, जबकि 12 साल की दुल्हन मेदिनीनगर की है. वो चौथे क्लास की छात्रा है. उसने कहा कि वो पढ़ना चाहती है. बाल विवाह की सूचना पाकर जब पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम विवाह मंडप पहुंची तो दुल्हा और दुल्हन के घरवाले उनसे उलझ गए. पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई. बाद में पुलिस का कड़ा रुख देखकर मजबूरन लड़की का बर्थ सर्टिफिकेट दिखाया गया उसमें उसकी उम्र 12 साल दर्ज थी. पुलिस नाबालिग और उसके घर वालों को थाना ले आयी, जहां नाबालिग को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया. दुल्हन के घरवालों की काउंसेलिंग की गयी. दूल्हे के परिजनों से भी पुलिस और चाइल्ड लाइन के पदाधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.

Also Read: झारखंड: PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की बोलती थी तूती, थ्री लेयर थी सिक्योरिटी, आया शिकंजे में

पलामू में 35 प्रतिशत शादियां बाल विवाह के दायरे में

चाइल्ड लाइन के पदाधिकारियों ने बताया कि पलामू में होने वाली शादियों में से कई शादियां बाल विवाह के दायरे में आती हैं. खास कर ग्रामीण इलाके में यह आंकड़ा चौंकाने वाला है. पलामू की बात करे तो यहां लगभग 35 प्रतिशत शादियां बाल विवाह के दायरे में आती हैं. इसके लिए जागरूकता जरूरी है. पिछले दो माह में चाइल्ड लाइन ने पलामू में आठ बाल विवाह रुकवाया है.

Also Read: बिजली-पानी संकट को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे सांसद संजय सेठ, आंदोलन की दी चेतावनी

लड़कों की भी कम उम्र में कर दी जाती है शादी

चाइल्ड लाइन के अधिकारियों की मानें तो पलामू में सिर्फ लड़कियों की ही शादी कम उम्र में नहीं होती है, बल्कि यहां लड़कों की शादी भी कम उम्र में कर दी जाती है. रिकॉर्ड के अनुसार दो दिन पहले ही गुप्त सूचना के आधार पर चाइल्ड लाइन और पुलिस की टीम ने छापामारी कर एक बेमेल शादी रुकवाई थी. दूल्हे की उम्र 16 साल थी, जबकि दुल्हन की उम्र 20 साल थी.

Exit mobile version