बच्चे पौधे की भांति, उन्हें संवारने की जरूरत

शपथ ग्रहण कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 10:07 PM

पड़वा. गुरुकुल स्कूल के बच्चे अनुशासन में रहकर देश के सच्चे व ईमानदार नागरिक बनें. उक्त बातें एनसीसी 144 बटालियन के सूबेदार तारिणी सेन नायक ने कही. वे गुरुवार को पाटन मोड़ कजरी स्थित गुरुकुल विद्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. सूबेदार सेन नायक ने कहा कि बच्चे ईमानदार व अनुशासित रहेंगे, तो हर क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे. सूबेदार बिरसा उरांव ने कहा कि बच्चे पौधे की भांति होते हैं. उन्हें संवारने की जरूरत है. शिक्षक बच्चों को संवारने व उनका भविष्य बनाने का काम करते हैं. बच्चों को देश का सच्चा नागरिक बनाने में शिक्षकों का अहम रोल है. हवलदार स्वर्णजीत सिंह ने कहा कि बच्चों को देशप्रेमी बनाना जरूरी है. कार्यक्रम के पूर्व गुरुकुल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनुज सिंह ने आयोजन पर प्रकाश डाला. कहा कि एनसीसी 144 बटालियन के रूप में सेना के अधिकारी ने गलवान घाटी की लड़ाई में चीनी सेना से दो-दो हाथ किया था. वे आज हम सबके बीच मौजूद हैं. इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. इसके पूर्व ट्रस्ट के अध्यक्ष अनुज सिंह, प्राचार्य कृष्णा पाठक व सह प्राचार्य सहेंद्र साव ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर एनसीसी के अधिकारी अंकित, सुशांत त्रिपाठी, सार्जेंट वंदना, सार्जेंट सौरभ, कैडेट्स गुड़िया रानी व अंशिका ने बच्चों को वीरता व साहस की कई कहानियां सुनायी. कहा कि एनसीसी से जुड़कर बच्चे देश की बेहतर ढंग से सेवा कर सकते हैं. संचालन अभिलाषा मिश्रा ने किया. कार्यक्रम में शिक्षाविद नेहा शुक्ला, संध्या मिश्रा, विजयालक्ष्मी, मिस अनु, प्रीति, अनुश्री, रजनी, पवन, साकेत, रूपेश, सतीश, विपिन व प्रिंस शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version