फोटो 16 डालपीएच-11 से 16 तक कैप्सन : सफल विद्यार्थी. मेदिनीनगर. सीबीएसइ के तहत 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा में संत मरियम स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. 12 वीं की परीक्षा में 93 और 10 वीं में 374 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें भी विद्यार्थी बेहतर अंक प्राप्त कर उतीर्ण हुए है. इसमें 12 वीं वाणिज्य संकाय में अमित गुप्ता 91.2, रुचि कुमारी 85.6, अंक प्राप्त कर विद्यालय में टापर बने. विज्ञान संकाय (जीवविज्ञान) में अंजली सिंह 95,आकांक्षा भारती 93.4,प्रतीक्षा कुमारी 92.8, अंशु कुमारी 86.8, प्रिया कुमारी 85,झलक राज 82 अंक प्राप्त किया.वही 12 वीं विज्ञान संकाय (गणित) में अंकित राज 93.4,सुजल कुमार गुप्ता 92.6, अंगद सिंह 88,रश्मि कुमारी 84.2, आयुष रंजन त्रिपाठी 83.8, अभिजीत सोनी 83.2, किसलय कौशल 82.4, दिव्यांश अमृत 80.6 अंक प्राप्त कर विद्यालय टापर रहे. वर्ग 10 वीं में अंशु राज 96.8, प्रियतम कुमारी 94.8,प्रशांत कुमार 94, आर्यन राज 93.4,, शैलवी कुमारी 92.8,,पायल कुमारी गुप्ता 92.4, अंकित कुमार 92.2, आयुष कुमार 91.8, रोहिणी कुमारी 90.8, अभय प्रसाद 90.8, खुशबू सोनी 90.6, युवराज सिंह 90.6, आयुष अग्रवाल 90.2, शुभम कुमार 90.2 एवं पल्लवी कुमारी 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान पर रही. विद्यालय के शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव और प्राचार्य कुमार आदर्श ने कहा कि यह रिजल्ट शिक्षकों और विद्यार्थियों के संयुक्त मेहनत का परिणाम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है