ऑक्सफोर्ड स्कूल के बच्चों को दी गयी साइबर अपराध की जानकारी

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में साइबर अपराध पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आइपीएस दिव्यांश शुक्ला ने जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 8:46 PM

मेदिनीनगर. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में साइबर अपराध पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आइपीएस दिव्यांश शुक्ला ने कहा कि साइबर अपराध से छात्रों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. इसके तहत कंप्यूटर हैकिंग, कंप्यूटर वर्क्स, वायरस वितरण, पहचान, चोरी, वित्तीय धोखाधड़ी एवं फिशिंग घोटाले आते हैं. साइबर अपराध का मामला अत्यधिक तेजी से फैल रहा है. सजगता ही एकमात्र बचाव के रास्ते हैं. जब कोई घटना घट जाती है. उसके पछताने से सजग रहना आसान है. कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से उन्होंने बच्चों से सवाल पूछने के लिए प्रेरित किया. छात्रों ने पूछा कि यूपीएससी की तैयारी करें. किस प्रकार अभ्सास करे. उन्होंने कहा कि नियमित समाचार पत्र अवश्य पढ़ना चाहिए. उसके प्रत्येक मुख्य बिंदुओं को लिख कर अभ्यास करना चाहिए. अपने लक्ष्य को छोटे-छोटे टुकड़ों में विभाजित करने से लक्ष्य प्राप्ति करने में आसान होगी. विद्यालय के प्राचार्य डॉ एके सिंह ने कहा कि समय रहते आर्थिक नुकसान से बचाव प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिए. इसके गिरफ्त में आ जाने पर सबसे पहले 1930 पर संपर्क कर रिपोर्ट दर्ज कराना चाहिए. इंटरनेट पर अनजान ई-मेल, वेबसाइड व लिंक से सदैव सतर्क रहें. अनजान व्यक्तियों से इंटरनेट संबंधित आदान-प्रदान कभी भी न करें. जागरूकता अभियान से छात्र सजग तो होंगे ही साथ-साथ अभिभावक भी सक्रिय होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version