Loading election data...

पलामू: सड़क योजनाओं में हुई गड़बड़ी मामले में 6 साल से फरार छिन्नमस्तिका कंस्ट्रक्शन कंपनी के संवेदक गिरफ्तार

संवेदक दिलीप पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के हुटार गांव का मूल निवासी हैं. वर्तमान में शहर थाना क्षेत्र के दो नंबर टाउन रेलवे कॉलोनी के पास मकान बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2023 12:16 AM

मेदिनीनगर:

पलामू के तीन सड़क योजनाओं में हुई गड़बड़ी मामले में छह साल से फरार छिन्नमस्तिका कंस्ट्रक्शन कंपनी के संवेदक दिलीप कुमार उर्फ दिलीप राम को बुधवार को पलामू एसीबी की टीम ने रांची से गिरफ्तार कर मेदिनीनगर लाया है. गिरफ्तारी के बाद सदर अस्पताल में उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. संवेदक दिलीप पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के हुटार गांव का मूल निवासी हैं. वर्तमान में शहर थाना क्षेत्र के दो नंबर टाउन रेलवे कॉलोनी के पास मकान बनाया है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पूलिस अधीक्षक ने बताया कि बीटी मोड़ से कवल पथ कुल 4.20 किलोमीटर सड़क निर्माण में 57 हजार 531रुपये, बीटी रोड से डबरा पथ कुल छह किलोमीटर लंबी सड़क में 12 लाख 48 हजार 473 रुपये एवं बीटी रोड से गम्हरियाडीह कुल 2.5 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण में एक लाख 52 हजार 11 रुपये की गड़बड़ी का आरोप है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू के कार्यालय में 2017 में अलग-अलग तीन मामले दर्ज कराए गए हैं. छिन्नमस्तिका कंस्ट्रक्शन कंपनी के संवेदक दिलीप कुमार उर्फ दिलीप राम एवं अन्य के विरुद्ध सड़क के निर्माण कार्यों में अनियमितता बरतने, लागत राशि से अधिक भुगतान, सरकारी राशि का गबन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था.

Also Read: पलामू में अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में युवक का गला काटा

प्राथमिक अभियुक्त दिलीप गिरफ्तारी के डर से भागा हुआ था. उसके खिलाफ न्यायालय से वारंट, इश्तेहार, कुर्की निर्गत था. अनुसंधान के क्रम में जानकारी मिली कि आरोपी दिलीप रांची में है. पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए एक टीम बनाकर रांची के इटकी रोड में आइटीआइ बस पड़ाव के समीप झारखंड नर्सरी से उसे गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version