14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदारी नियुक्ति की शारीरिक दक्षता परीक्षा रद्द

पलामू जिले में चौकीदारी नियुक्ति की परीक्षा को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित की गयी थी. जिसे डीसी शशि रंजन के आदेश से जांच के बाद रद्द कर दी गयी.

मेदिनीनगर. पलामू जिले में चौकीदारी नियुक्ति की परीक्षा को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित की गयी थी. जिसे डीसी शशि रंजन के आदेश से जांच के बाद रद्द कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा में कई अभ्यर्थियों के द्वारा अनियमितता बरतने की शिकायत की गयी थी. जिसके बाद डीसी शशि रंजन ने डीडीसी की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनायी थी. डीडीसी शब्बीर अहमद की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम के द्वारा जांच की गयी थी. जानकारी के अनुसार टीम ने दौड़ के दौरान की गयी वीडियोग्राफी की जांच की, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि दौड़ में जिन नियमों का पालन किया जाना था. उन नियमों का पालन नहीं किया गया. जानकारी के अनुसार यह भी पता चला है कि दौड़ में ऐसे लोगों को क्वालीफाई कर दिया गया था, जो सही ढंग से दौड़ भी नहीं पाये थे. दौड़ में बाहर से शामिल हो गये थे. जिस कारण परीक्षा रद्द कर दी गयी. टीम के द्वारा सभी वीडियो को बारी-बारी से देखा गया. जिसमें इस बात की पुष्टि हुई की दौड़ के दौरान नियमों का पालन नहीं किया गया है. अब शारीरिक दक्षता परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित की जायेगी. हालांकि जो लिखित परीक्षा ली गयी है. उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सिर्फ शारीरिक दक्षता की परीक्षा दोबारा ली जायेगी. डीसी शशि रंजन ने डीडीसी शब्बीर अहमद की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की थी. जानकारी के अनुसार जांच टीम में डीडीसी के साथ एसडीओ हुसैनाबाद केके कनवरिया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु, डीसीएलआर प्यारेलाल व डीआइओ रणवीर सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें