मसीही विश्वासियों ने निकाली शोभायात्रा, चर्च में हुई प्रार्थना सभा

रविवार को मसीही विश्वासियों ने ख्रीस्त राजा पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया. इस अवसर पर शहर में धर्म शोभायात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:09 PM

मेदिनीनगर. रविवार को मसीही विश्वासियों ने ख्रीस्त राजा पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया. इस अवसर पर शहर में धर्म शोभायात्रा निकाली गयी. इसका नेतृत्व बिशप थियोडोर मसकरेनहस कर रहे थे. स्थानीय स्टेशन रोड स्थित शांति की महारानी गिरिजाघर से शोभायात्रा शुरू हुई .सुसज्जित वाहन पर बिशप स्वामी अन्य पुरोहित के साथ सवार थे. शोभायात्रा में पवित्र संक्रामेंट के आगे परी के रूप में छोटी-छोटी बच्चियां फूलों की वर्षा करती चल रही थीं. विभिन्न टोलियों में बंटे मसीही विश्वासी खीस्त राजा पर्व से जुड़े गीत गाते चल रहे थे. यूनियन चर्च के पास शोभायात्रा का स्वागत हुआ. पादरी प्रभु रंजन मसीह ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया और धर्म शोभायात्रा में शामिल हुए. चर्च परिसर से निकल कर शोभायात्रा शहीद चौक, महात्मा गांधी मार्ग, छह मुहान, जिला स्कूल चौक, प्रधान डाकघर रोड, सुभाष चौक, नावा टोली चौक, डीडीसी आवास रोड होते हुए पुनः गिरिजाघर पहुंची. जहां धर्म विधि अनुष्ठान के बाद महोत्सव का समापन हुआ. इससे पहले सुबह में चर्च के प्रशाल में बिशप की देखरेख में मिस्सा पूजा व प्रार्थना सभा की गयी. इसमें काफी संख्या में मसीही विश्वासी शामिल हुए. बिशप स्वामी ने खीस्त राजा पर्व की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि ख्रीस्त सभी राजाओं के राजा हैं. उनका राज्य इस संसार के राजा महाराज के समान नहीं है. लेकिन उन्होंने अपने प्रजारूपी मानव के हित के लिए संदेश दिया है. मनुष्य के हृदय में शांति, समाज में न्याय, प्रेम, भाईचारा, ईमानदारी समानता जैसे मानवीय मूल्यों का राज्य है. सभी ख्रीस्त विश्वासी इन सदगुणों को अपने जीवन में धारण कर उस पर अमल करें. ख्रीस्त राजा ने मानव जाति का कल्याण, सहयोग व सेवा का संदेश दिया है. इसे अपने जीवन में आत्मसात करते हुए समाज हित में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने की जरूरत है. उनके बताये रास्ते पर चलने से ही मानव का कल्याण होगा. प्रार्थना सभा के दौरान मसीही विश्वासियों ने प्रभु की स्तुति की. मिस्सा पूजा के दौरान कुसुमटांड की टीम ने मिस्सा गीत व पाठ प्रस्तुत किया. मौके पर चर्च के पल्ली पुरोहित अरविंद मुंडा, जर्ज तिग्गा, मार्टिन, डीगेश्वर, रोशन टोप्पो शामिल थे. कार्यक्रम में बिरसानगर, चियांकी, कुसुमटांड, आबादगंज, रेडमा, सुदना, विवेक सदन, साधना सदन के मसीही विश्वासी शामिल हुए. धर्मयात्रा में गीतों का संचालन, सभी यूनिट के मुख्य गायक कर रहे थे. संडे स्कूल के बच्चे पुष्प वर्षा करते चल रहे थे. विजय निकेतन के सदस्यों ने बेबी व गिरिजा घर का शृंगार किया. धर्मयात्रा के सफल संचालन में जेजे लकड़ा, रार्बट बेंग. रंजीत सुरीन, चार्ल्स गिर, बेनेडियल टोप्पनो, अजय मिंज, रविरंजन टोप्पो, बसंत राजू मिंज, अमृत खुसार, अगस्टीन बारला, मनीष, अमित बारला, मयंक गिद्ध, कर रहे थे. खीस्त राजा पर्व पर रोमन कैथोलिक चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. वहीं शहर में जगह-जगह तोरण द्वार लगाये गये थे, मसीही विश्वासियों ने बताया कि इस पर्व के बाद प्रभु यीशु के आगमन के त्योहार की तैयारी शुरू हो जायेगी और नयी पूजन पद्धति वर्ष की शुरुआत भी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version