क्रिसमस की तैयारी मे जुटे मसीही विश्वासी, सजने लगी चरनी

ईसाई धर्मावलंबियों का प्रमुख त्योहार क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया जायेगा. इस त्योहार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाने के लिए मसीही विश्वासी तैयारी में जुट गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 8:55 PM
an image

मेदिनीनगर. ईसाई धर्मावलंबियों का प्रमुख त्योहार क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया जायेगा. इस त्योहार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाने के लिए मसीही विश्वासी तैयारी में जुट गये हैं. जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में इस त्योहार को लेकर आध्यात्मिक वातावरण तैयार किया जा रहा है. इस कार्य में चर्च के पुरोहित सक्रिय हैं. पुरोहित मसीही विश्वासियों के बीच धार्मिक वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से क्षेत्र भ्रमण कर पूजा अनुष्ठान करा रहे हैं. इस दौरान विचार गोष्ठी का भी आयोजन हो रहा है. शनिवार को आरसी चर्च के पल्ली पुरोहित अरविंद मुंडा सदर प्रखंड के चियांकी में पूजा अनुष्ठान कराया. इस दौरान आयोजित गोष्ठी में पल्ली पुरोहित श्री मुंडा ने प्रभु यीशु के संदेशों को आत्मसात करते हुए समाज में बेहतर वातावरण तैयार करने की दिशा में सेवा कार्य करने की जरूरत बतायी. उन्होंने क्रिसमस त्योहार मनाने के महत्व की जानकारी देते हुए मसीही विश्वासियों को उत्साह के साथ त्योहार का आयोजन करने के लिए प्रेरित किया. इधर पलामू जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में स्थित विभिन्न चर्चो में क्रिसमस की तैयारी शुरू कर दी गयी है. सभी गिरजा घरों को सजाने का काम शुरू कर दिया गया है. चर्च परिसर में चरनी सजायी जा रही है. स्थानीय स्टेशन रोड स्थित शांति की महारानी गिरिजाघर में आकर्षक चरनी बनायी जा रही है. पल्ली पुरोहित अरविदं मुंडा ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल चर्च परिसर में भव्य चरनी का निर्माण किया जा रहा है. प्रयास है कि उसे बेहतर ढंग से सजाया जाये, ताकि वह आकर्षण का मुख्य केंद्र बन सके. उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को चर्च परिसर में मसीही विश्वासियों के अलावा अन्य सभी वर्ग में काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. खास कर युवक-युवतियों की भीड़ लगी रहती है. इस वर्ष क्रिसमस को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है. इधर शहर के युनियन चर्च व सीएनआई चर्च से जुडे मसीही विश्वासी भी क्रिसमस की तैयारी में जुटे हैं. पादरी प्रभुरंजन मसीही ने बताया कि चर्च को सजाया जा रहा है और प्रशाल मे चरनी का निर्माण किया जायेगा. रेडमा स्थित सीएनआई चर्च को सजाने का काम शुरू कर दिया गया है. प्रचारक सुनील तिर्की ने बताया कि मसीही विश्वासी क्रिसमस की तैयारी में सक्रिय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version