पलामू के हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन, देखें PHOTOS
रविवार को मेदिनीनगर के प्रमुख स्कूलों में से एक हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया. कैसे मनाया गया यह कार्यक्रम, आइए देखते हैं इन तस्वीरों में...
पलामू, सैकत चटर्जी: हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव के अवसर पर पहली पाली में आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन सह मेला का आयोजन किया गया. एग्जीबिशन का उद्घाटन सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री साहू ने किया. मौके पर स्कूल के निदेशक ज्ञान शंकर, संगीता शंकर, प्रिंसिपल बीजू जोसफ आदि मौजूद थे.
इस अवसर पर बच्चों के साथ-साथ एग्जीबिशन देखने पहुंचे अभिभावक भी मस्ती के मूड में दिखे और जमकर खुशियां मनाईं. मेला स्थल पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान वायरल सॉन्ग फ्यूजन पर डांस प्रस्तुत कर आदित्य ने लोगों को खूब झुमाया.
इसके अलावा भांगड़ा और राजस्थानी नृत्यों को भी लोगो ने खूब पसंद किया.
अलग अलग थीम पर विद्यालय के बच्चों ने चार अलग-अलग क्राफ्ट एग्जीबिशन लगाया, जिसमें भारत गांव और भारत के सांस्कृतिक विरासत पर प्रस्तुत झाकियों को काफी सराहना मिली.
खास कर बच्चों के द्वारा लगाया गया ट्रेन और अयोध्या राम मंदिर की प्रस्तुति को काफी सराहा गया.
जेनिकिड्स के बच्चों का एग्जीबिशन देखने उमड़ी भीड़
इस अवसर पर हेरिटेज जेनिकिड्स के बच्चों के द्वारा लगाया गया क्राफ्ट एग्जीबिशन में काफी भीड़ उमड़ी.
हेरिटेज जूनियर विंग में दिखा क्रिसमस की धूम
हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के जूनियर विंग के द्वारा भी क्राफ्ट एग्जीबिशन लगाया गया, जिसमें घरेलू इस्तेमाल में उपयोग होने वाली चीजों से कई खूबसूरत मॉडल और सजावट के सामान बनाये गए थे.
इस एग्जीबिशन में क्रिसमस सेलिब्रेशन प्लैटफॉर्म भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें लोगों ने खूब तस्वीरें खिंचवाई.
क्राफ्ट एग्जीबिशन में लगाए गए मॉडल के साथ लोगों ने खूब तस्वीरें खिंचवाई.
बच्चों ने की खूब मस्ती
पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ खूब मस्ती किया. लोगों ने खाने पीने के स्टॉल में भी खूब पकवान खाए.
दिखा एक मिनी भारतवर्ष
पूरे मेला में हर तरफ भारत की सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक रंगों की छटा दिखी. मेला परिसर को एक मिनी भारतवर्ष का रूप दिया गया था.
छात्र छात्राओं ने इस दौरान भारत के अलग-अलग प्रांत के परिधान और भाषा के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
Also Read: देखती ही बन रही है रांची के गिरजाघरों की खूबसूरती, जानें क्रिसमस में कहां, कब होगी प्रार्थना