मेदिनीनगर. चियांकी साधना सदन में गुरुवार को क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डालटनगंज धर्मप्रांत के पुरोहित व धर्म संघी भाई-बहनें शामिल हुए. फादर जॉर्ज किंडो ने लोगों को प्रभु ईसा मसीह के अवतार पर चिंतन करने में मार्गदर्शन किया. बिशप थियोडोर मस्कारेनहास द्वारा पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया. बिशप ने आशा और विश्वास के तीर्थयात्री होने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने मंडली को याद दिलाया कि मसीह के अनुयायियों के रूप में उन्हें मसीह के मिशन को आगे बढ़ाने, अपने आस-पास के सभी लोगों में प्रेम, आनंद और शांति फैलाने के लिए बुलाया जाता है. जो यीशु मसीह के जन्म की तैयारी का समय है. एडवेंट के दौरान, कैथोलिकों को अपने विश्वास पर चिंतन करने और मसीह के आगमन के लिए अपने दिलों को तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. आशा और विश्वास के तीर्थयात्री होने के महत्व पर जोर देकर, बिशप ने मंडली को चुनौतियों और कठिनाइयों के बीच भी अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि ईसाई होने के नाते उन्हें ऐसी दुनिया में आशा और प्रकाश की किरण बनने के लिए बुलाया जाता है, जो अक्सर अंधकारमय और अनिश्चित लगती है. बिशप का संदेश कार्रवाई का आह्वान भी था. जिसने मंडली को अपने दैनिक जीवन में अपने विश्वास को जीकर मसीह के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया. दूसरों की सेवा करना, ईश्वर के प्रेम और दया का साक्षी बनने के लिए शामिल होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है