Photos: मेदिनीनगर में धूमधाम से मना क्रिसमस गैदरिंग, पलामू में 25 दिसंबर को क्या होगा खास
Chrsitmas Gathering: मेदनीनगर में स्थित शांति की महारानी गिरजाघर में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से प्रभु यीशु की जिंदगी के कई भागों को दर्शाया गया.
Christmas Gathering, पलामू, सैकत चटर्जी: पलामू का प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के स्टेशन रोड पर स्थित शांति की महारानी गिरजाघर में रविवार को क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया. मौके पर विशप स्वामी फादर थियोदर मास्केरंस ने क्रिसमस के संदेश दिये. इस दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसके माध्यम से प्रभु यीशु की जिंदगी के कई भागों को दर्शाया गया.
बिशप ने कहा हमे शांति चाहिए
क्रिसमस गैदरिंग के मौके पर बोलते हुए विशप स्वामी फादर थियोदर मास्केरंस ने कहा कि अभी पूरी दुनिया एक संकट की स्थिति से गुजर रही है, इस समय हमें शांति चाहिए. प्रभु यीशु ने दुनिया को शांति का संदेश दिया था. उन्होंने बताया था कि शांति ही जीवन जीने का एक मात्र रास्ता है. इसलिए वर्तमान समय में प्रभु यीशु के बताये रास्ते और उनके दर्शन की काफी जरूरत है.
Also Read: Suicide In Saraikela: अचानक ट्रेन के आगे कूद गया युवक, सिर धड़ से अलग, नहीं हो सकी मृतक की पहचान
चियांक यूनिट ने प्रस्तुत किया नृत्य नाटिका
क्रिसमस गैदगिंग के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत चियांकी यूनिट द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया गया. इसके माध्यम से प्रभु यीशु का जन्म वृत्तांत और उससे जुड़े रोचक पहलुओं को दिखाया गया. इस नृत्य नाटिका को उपस्थित लोगों ने काफी पसंद किया.
विरसा नगर और कचरवा यूनिट ने किए नृत्य
सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में विरसा नगर और कचरवा यूनिट के सदस्यों के द्वारा कई शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया. इन नृत्यों के माध्यम से प्रभु यीशु के संदेशों को दर्शाया गया.
पल्ली पुरोहित ने दी कार्यक्रम की जानकारी
मौके पर पल्ली पुरोहित फादर अरविंद मुंडा ने बताया कि क्रिसमस के मौके पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन 24 दिसंबर की देर रात से शुरू होकर 25 दिसंबर की सुबह तक चलेगी. इस दौरान बाइबल का पाठ किया जायेगा. क्रिसमस कैरोल प्रस्तुत किए जाएंगे और विश्व शांति के लिए वार्ता किया जाएगा.
25 दिसंबर सुबह से खोल दिए जाएंगे चरनी के पट
पल्ली पुरोहित ने बताया कि देर रात से सुबह तक अनुष्ठान चलेगा, उसके बाद चर्च परिसर में सजाया गया चरनी का पट को सभी के लिए खोल दिए जाएगा, जिससे आम जनता भी इसका आनंद ले सके. उन्होंने कहा कि इस दिन काफी संख्या में गैर ईसाई जनता भी यहां पहुंचती है, जो क्रिसमस के कार्यक्रम में भाग लेती है. उन सभी का पल्ली की तरफ से स्वागत है. साथ ही उन्होंने अपील की है कि जो लोग मोमबत्ती जलाकर पूजा करते हैं वो उसे इधर उधर न जलाएं. उसे नियत जगह पर ही जलाएं और सावधानियां बरतें.
25 दिसंबर की सजेंगे कई चरनी
25 दिसंबर को मेदिनीनगर के कई चर्चो में खूबसूरत चरनी सजाए जाता है. बड़ा चर्च के बाहर एक बड़ा चरनी सजता है, जबकि चर्च के अंदर छोटा चरनी होता है. कैथोलिक अनाथ आश्रम में भी सिस्टरों द्वारा सुंदर चरनी बनाया जाता है.
ये थे मौजूद
आज के क्रिसमस गैदरिंग में फादर जार्ज मनोपाली, फादर यशवीर, फादर अजय मिंज आदि मौजूद थे. संचालन अंजालिन और नीलम ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विनय प्रकाश, रूपम समेत कई लोगों का योगदान रहा .