शहर वासियों ने निकाली चेतावनी यात्रा
जल संकट के स्थायी समाधान की मांग
मेदिनीनगर. जल संकट के स्थायी समाधान की मांग को लेकर शहर वासियों ने शुक्रवार को चेतावनी यात्रा निकाली. इसमें शामिल लोग हाथों में तख्ती व सिर पर बाल्टी, तसला लेकर चल रहे थे. नेतृत्व युवा कार्यकर्ता आशीष भारद्वाज कर रहे थे. चेतावनी यात्रा के साथ एक पखवाड़े से शहर में युवाओं द्वारा चलाये जा रहे पानी यात्रा के प्रथम चरण का समापन हुआ. लोगों ने शहर में जल संकट का स्थायी समाधान व जल संरक्षण के लिए कोयल नदी पर बराज बनाने की मांग प्रशासन से की. छह मुहान के पास प्रदर्शन के दौरान लोगों ने परंपरागत जलस्रोत आहर, पोखर व तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की. पानी नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया. मौके पर शैलेश तिवारी, सोनू नामधारी, बबलू चावला, नवीन तिवारी, मुकेश तिवारी, पिंकू तिवारी, मनीष सिंह, धनंजय सोनी, निरंजन मेहता, शशांक सुमन, आनंद दुबे, ज्ञानेश, सोनू पांडेय, आशा शर्मा, संध्या शेखर, शालिनी श्रीवास्तव, वैजंती, वीणा, इंदु तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है