पलामू: प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में चला स्वच्छता अभियान
प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कभी भी कोई कार्यक्रम करने के लिए अब जगह की तलाश नहीं करनी पड़ेगी. इसकी हमेशा साफ सफाई होती रहेगी. बीच बीच में बच्चों द्वारा कार्यक्रम भी कराया जायेगा. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा.
पलामू: पाटन विकास पदाधिकारी अमित कुमार झा के नेतृत्व में प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय की साफ सफाई का ख्याल भी रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि परिसर में ही प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पश्चिम की ओर काफी जगह खाली पड़ा हुआ था.जिसका कोई उपयोग नहीं रहा था जिसे साफ कराया गया है. उसे मेहनत मैदान के नाम से जाना जायेगा. इस मैदान में प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड कॉलोनी मध्य विद्यालय है. विद्यालय के विद्यार्थियों को खेलकूद करने के उपयोग में आयेगा.
ये सभी थे मौजूद
वहीं, प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कभी भी कोई कार्यक्रम करने के लिए अब जगह की तलाश नहीं करनी पड़ेगी. इसकी हमेशा साफ सफाई होती रहेगी. बीच बीच में बच्चों द्वारा कार्यक्रम भी कराया जायेगा. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का हौसला भी बढ़ेगा. मौके प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, शिवशंकर प्रसाद, किशुनपुर की मुखिया सुमन गुप्ता, उताकी की मुखिया प्रतिमा देवी,राजहरा के मुखिया अजय पासवान, विपिन पासवान, रुस्तम अंसारी, अरविंद प्रसाद, मृत्युंजय सिंह, दिवाकांत सोनम, अजीत मिश्रा, केल्हार के मुखिया जैनुल सिद्दीकी के अलावा प्रखंड कॉलोनी मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों भी शामिल थे. समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.