23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम उत्कृष्ट विद्यालय की प्रवेश परीक्षा रद्द, प्राचार्य होंगे निलंबित, दो जुलाई को होगी दोबारा परीक्षा

कई अभिभावकों ने उत्तर पुस्तिका की जांच में धांधली बरतने का आरोप लगाया था. जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने 15 जून को फिर से रिजल्ट प्रकाशित करने का आदेश दिया था, लेकिन डीसी ने इस मामले में जांच करायी तो उत्तर पुस्तिका में गड़बड़ी पायी गयी.

मेदिनीनगर: सीएम उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन के लिए 30 मई को कक्षा छह से 11 वीं के लिए प्रवेश परीक्षा हुई थी. परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर पलामू डीसी ए दोडे ने प्रवेश परीक्षा रद्द कर दी है. बताया जाता है कि उत्तर पुस्तिका की जांच में अनियमतिता बरती जाने की शिकायत मिली थी. इस संबंध में डीसी श्री दोडे ने बताया कि सीएम उत्कृष्ट विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी की सूचना मिली है. उत्तर पुस्तिका की जांच में शिक्षकों द्वारा अनियमितता बरती गयी है. इस कार्य में लगे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि टीम गठित कर जांच करायी गयी थी. जांच में विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका में गड़बड़ी की शिकायत मिली है. इसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गयी है. डीसी ने कहा है कि इस मामले में विद्यालय के प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने बताया कि जिन शिक्षकों के द्वारा उत्तर पुस्तिका में गड़बड़ी की गयी है, वैसे शिक्षकों पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. दो जुलाई को फिर परीक्षा ली जायेगी.

कॉपी जांच में धांधली पर हुई कार्रवाई

आपको बता दें कि कई अभिभावकों ने उत्तर पुस्तिका की जांच में धांधली बरतने का आरोप लगाया था. जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने 15 जून को फिर से रिजल्ट प्रकाशित करने का आदेश दिया था, लेकिन डीसी ने इस मामले में जांच करायी तो उत्तर पुस्तिका में गड़बड़ी पायी गयी. रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद पलामू डीसी ने नामांकन पर रोक लगा दी. जांच परीक्षा के लिए 3817 छात्र-छात्राओं ने आवेदन भरा था. जिसमें 3344 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. वही 473 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे. परीक्षा संचालन के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जिसमें जिला स्कूल, केजी गर्ल्स हाई स्कूल और गिरिवर प्लस टू हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था.

Also Read: जमीन विवाद: गढ़वा थाना में ग्रामीण की संदेहास्पद मौत, पुलिस पर गंभीर आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

1010 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में हुए थे शामिल

चयनित छात्र-छात्राओं का सीएम उत्कृष्ट विद्यालय जिला स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय केजी गर्ल्स प्लस टू हाई स्कूल और उत्कृष्ट विद्यालय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चैनपुर में नामांकन लिया जाना था. इसके लिए प्रवेश परीक्षा में वर्ग छह में 1137 परीक्षार्थियों में 1010 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 127 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे. वर्ग 7 में 554 परीक्षार्थियों में 495 परीक्षा में शामिल हुए और 59 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे. वर्ग 8 में 571 परीक्षार्थियों में 511 परीक्षा में शामिल हुए तथा 60 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. वर्ग 9 में 895 परीक्षार्थियों में 784 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 111 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. वर्ग 11 वीं में 660 परीक्षार्थियों में 544 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि 116 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें