13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन का 31 अक्टूबर को पलामू दौरा, पांच हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए तीन हजार पुलिस के जवान लगाए गए हैं. विशेष सुरक्षा को लेकर रांची से एक्सपर्ट की टीम पलामू पहुंच चुकी है. बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड आदि भी सक्रिय रहेंगे. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

पलामू, सैकत चटर्जी: सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को पलामू के 5000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इस दौरान वो आयोजन स्थल से सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पलामू दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. सीएम पलामू में प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला सह ऑफर लेटर वितरण समारोह में भाग लेंगे. इस दौरान युवाओं के बीच ऑफर लेटर का वितरण करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर पलामू के उपायुक्त की देखरेख में कई उपसमितियों का गठन किया गया है. सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए तीन हजार पुलिस के जवान लगाए गए हैं. विशेष सुरक्षा को लेकर रांची से एक्सपर्ट की टीम पलामू पहुंच चुकी है. बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड आदि भी सक्रिय रहेंगे. पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन ने पुलिस लाइन में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

सड़क मार्ग पर भी रहेगी नजर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को दुमका से 11:30 बजे हवाई मार्ग से आकर 12:59 बजे चियांकी स्थित हवाई पट्टी में उतरेंगे, फिर वहां से सड़क मार्ग से होते हुए 01:10 बजे पुलिस लाइन आयेंगे. यहां करीब दो घंटे कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रांची लौटेंगे. इसके लिए सड़क मार्ग पर भी सुरक्षा और ट्रैफिक को सख्त किया गया है. यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि आम नागरिकों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. कार्यक्रम में मंत्री अलमगीर आलम, मिथिलेश ठाकुर, सत्यानंद भोक्ता, जोबा मांझी और बादल पत्रलेख के मौजूद रहने की संभावना है. इनमें से जोबा मांझी का आना अभी तक कन्फर्म नहीं हो पाया है. मंत्रियों के आगमन को लेकर विभागीय तैयारी पूरी कर ली गई है. जिन-जिन विभागों द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जाने हैं, उनके द्वारा भी पूरी तैयारी कर ली गयी है.

Also Read: झारखंड: अब पलामू के लोग भी देख पा रहे हैं रांची में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण

परिसदन में भी की जा रही है तैयारी

सीएम के आगमन को लेकर पलामू परिसदन को भी दुरुस्त किया गया है. साफ-सफाई और सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किया गया है. पलामू के लोक कलाकारों द्वारा गीत-संगीत का कार्यक्रम भी किया जायेगा. प्रमंडलीय जनसंपर्क उपनिदेशक आनंद ने बताया कि इनके माध्यम से एकतरफ मौजूद लोगों का मनोरंजन किया जायेगा तो दूसरी तरफ सरकार के योजनाएं कैसे चल रही है, उसका लाभ कैसे लिया जा सकता है, यह भी बताया जाएगा.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने मयुराक्षी नदी पर बने झारखंड के सबसे लंबे पुल का किया उद्घाटन, कही ये बात

सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी एंट्री

कार्यक्रम स्थल पर सुबह 10 बजे से ही लाभुकों की एंट्री शुरू हो जाएगी. इसके लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारी सक्रिय हैं. लाभुकों को उनकी बारी के अनुसार बैठाया जायेगा. इसी तरह मीडिया गैलरी, वीआईपी गैलरी, राजनीतिक दलों के नेता, पदाधिकारी के लिए गैलरी बनायी गयी है. सभी के प्रवेश के लिए अलग-अलग द्वार बने हैं, जहां सिक्योरिटी चेक के बाद कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने दिया जाएगा.

Also Read: CM हेमंत सोरेन झारखंड के सबसे लंबे पुल का आज करेंगे उद्घाटन, दुमकावासियों को देंगे बड़ी सौगात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें