झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू में बीजेपी पर साधा निशाना, बताया झूठ का पुलिंदा, गिनायीं सरकार की उपलब्धियां
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने 99 करोड़ की लागत से निर्मित 110 योजनाओं का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पलामू जिले में चलने वाली 91 करोड़ 46 लाख रुपये की 72 योजनाओं का शिलान्यास किया. सीएम ने इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच 68.67 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया.
पलामू, सैकत चटर्जी: पलामू जिले के मेदिनीनगर के पुलिस स्टेडियम में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक तरफ जहां सरकार की उपलब्धियां गिनायीं, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी को झूठ का पुलिंदा बताया. सीएम हेमंत सोरेन ने 99 करोड़ की लागत से निर्मित 110 योजनाओं का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पलामू जिले में चलने वाली 91 करोड़ 46 लाख रुपये की 72 योजनाओं का शिलान्यास किया. सीएम ने इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच 68.67 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन हरिहरगंज प्रखंड, हुसैनाबाद प्रखंड समेत अन्य प्रखंडों के जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद किया और आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की जानकारी ली. इस दौरान उनसे पूछा कि शिविरों में कौन सी योजना के लिए सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ रही है.
सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर साधा निशाना
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी का मतलब झूठ का पुलिंदा है. बीजेपी ने अपने वादों से मुकरते हुए न तो गरीबों के खाते में पैसे दिए, न नौकरी दी. उससे उलट देश के रेल, हवाई जहाज, जैसे सभी सरकारी तंत्र को निजी हाथों में बेचने का काम किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हर हाल में इन गरीब विरोधी नीतियों के विरोध में संघर्ष करेगी.
बीजेपी की नीति विकास विरोधी है
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में बीजेपी की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि उनसे मिलने बीजेपी की एक महिला नेत्री सर्किट हाउस पहुंची थी. वह अपने क्षेत्र की समस्याओं को बता रही थी. जब उन्हें पुलिस लाइन के कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया गया, तो महिला नेत्री ने कहा कि पार्टी की तरफ से मनाही है. इसकी आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी की यह नीति विकास विरोधी है.
देश में झारखंड को नंबर 1 बनाना है
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड को अभी 24 साल का सशक्त युवा होना चाहिए था, पर पहले की सरकारों की गलत नीतियों और केंद्र सरकार की सहायता नहीं करने वाली नीतियों के कारण यह राज्य बीमार हो गया. इस बीमारी को ठीक करने की जिम्मेवारी झारखंड सरकार ने ली है और झारखंड को देश में नंबर वन बनाया जायेगा. सीएम ने कहा कि यह सरकार घर बैठने वाली नहीं है. इसका उदाहरण है कि बूढ़ा पहाड़ जैसे नक्सली इलाके में जहां भय का वातावरण था, उस जगह अभी अमन-चैन के साथ विकास का वातावरण बनाया गया है. लोग मुख्य धारा में जुड़ रहे है.
मंत्रियों में मिथिलेश ठाकुर विपक्ष पर रहे हमलावर
कार्यक्रम में मौजूद सरकार के तीनों मंत्रियों में सत्यानंद भोक्ता और बादल पत्रलेख ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, तो दूसरी तरफ मंत्री मिथिलेश ठाकुर विपक्षी दल बीजेपी के प्रति हमलावर रहे. उन्होंने विपक्ष को चेताते हुए कहा कि चुनाव से डरिए. वोटर जब काम का हिसाब मांगेगा तो क्या कहिएगा. उन्होंने विपक्ष को झूठा आलोचना करने वाला बताकर कहा कि बीजेपी एक अच्छे विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रही है. कार्यक्रम में मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री बादल पत्रलेख, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय चौबे, आइजी राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त शशि रंजन, एसपी रिष्मा रमेशन आदि मौजूद थे. मौके पर उपायुक्त शशि रंजन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कार्यक्रम में पहुंचे सभी मंत्रियों को सम्मानित किया.
सीएम ने जनप्रतिनिधियों से किया ऑनलाइन संवाद
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन हरिहरगंज प्रखंड, हुसैनाबाद प्रखंड समेत अन्य प्रखंडों के जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद किया और आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की जानकारी ली. इस दौरान उनसे पूछा कि शिविरों में कौन सी योजना के लिए सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ रही है.
सीएम ने कहा कि पूरी दुनिया को है मजदूरों की जरूरत
मेदिनीनगर से प्रस्थान के क्रम में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि मजदूरों की पूरी दुनिया को जरूरत है. उन्हे हर हाल में सुरक्षा, सम्मान और स्वरोजगार मिलना चाहिए. श्रमिक न हो तो दुनिया एक पल भी नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ योजना बनाती ही नहीं है, उसे जमीन पर कैसे उतारा जाए इसके लिए भी प्रयत्न करती है. इसीलिए आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कुछ योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाई के सवाल पर सीएम ने कहा कि अगर समस्या है तो समाधान भी होगा. सरकार इसी समाधान के लिए ही द्वार-द्वार घूम रही है. कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टालों को देखकर मुख्यमंत्री ने हर्ष जताया. उन्होंने परिसंपत्तियों की गुणवत्ता का भी जायजा लिया.इसके साथ ही कुछ लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया.