को-अॉर्डिनेटर डिबार, स्पष्टीकरण भी पूछा
बीडीएस की 81 कॉपी गुम होने का मामला
मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विवि के तहत वनांचल डेंटल कॉलेज के बैचलर अॉफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) के छात्रों की 81 कॉपियां पटना के आर्यभट्ट नॉलेज विवि से गुम हो गयी है. इस मामले में संबंधित विवि के को-ऑर्डिनेटर निरंजन सिंह को एनपीयू ने डिबार कर दिया है. डिबार करने का फैसला 19 जुलाई को वीसी की अध्यक्षता में हुई एग्जामिनेशन बोर्ड की बैठक में लिया गया. मामले में एनपीयू की ओर से निरंजन सिंह से स्पष्टीकरण पूछा गया है कि आखिर इतनी कॉपियां कैसे गायब हो गयी. जिसका जवाब अभी तक विवि को नहीं मिला है. डिबार होने के बाद अब निरंजन सिंह के पास किसी तरह की कॉपी जांच के लिए नहीं भेजी जायेगी. निरंजन सिंह द्वारा पटना के कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उसके बारे में संबंधित थाने से भी एनपीयू द्वारा जानकारी मांगी गयी है कि अभी तक इस मामले में क्या प्रगति हुई है. साथ ही प्रशासन के वरीय अधिकारी को भी पत्र भेजा गया है. इसका जवाब आने के बाद ही बीडीएस के सत्र 2023-24 के थर्ड ईयर छात्रों को औसत नंबर देने के बारे में विवि द्वारा विचार किया जायेगा.
क्या है मामला :
नीलांबर-पीतांबर विवि द्वारा बीडीएस की परीक्षा लेने के बाद कॉपी को जांच के लिए पटना के आर्यभट्ट नॉलेज विवि कॉपी भेजा गया था. बीडीएस के थर्ड ईयर के छात्रों की पांच फरवरी को जनरल सर्जरी, छह फरवरी को जनरल मेडिसिन और सात फरवरी को ओरल पैथोलॉजी की परीक्षा हुई थी. लेकिन पांच माह बीत जाने के बाद भी रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया है. जिसके कारण छात्र और उनके अभिभावक काफी परेशान हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है