कोयला ट्रक व अवैध बीड़ी पत्ता लदा अॉटो जब्त
मामले में पुलिस ने पांच लोगों को किया है गिरफ्तार
मेदिनीनगर. पांकी थाना क्षेत्र के सरईया गांव के समीप से पुलिस ने कोयला लदे ट्रक व अवैध बीड़ी पत्ता लदे टेपों को जब्त किया है. ट्रक व टेंपो को थाना में लगा दिया गया है. यह कार्रवाई थाना प्रभारी उत्तम कुमार के नेतृत्व में की गयी. ट्रक पांच जून की देर रात रूट डायवर्ट कर पांकी क्षेत्र में कोयला लेकर जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने साजिद अंसारी व सुफियान अंसारी को गिरफ्तार किया है. जबकि अवैध बीड़ी पत्ता लदे टेंपो मामले में तरहसी थाना क्षेत्र के ललगढ़ा गांव के नागेंद्र सिंह, जयराम उरांव एवं सीताराम मांझी की गिरफ्तारी हुई है. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पांच जून की रात पांकी पुलिस को सूचना मिली की कोयला लदा एक ट्रक गलत रूट का इस्तेमाल कर पांकी थाना क्षेत्र से गुजर रहा है. साथ ही अवैध केंदू पत्ता लदा एक लाल रंग का टेंपो सगालीम की ओर जाने वाला है. सूचना के बाद पांकी थाना प्रभारी के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू की गयी. इस दौरान पांकी-डालटनगंज मुख्य मार्ग पर सरईया गांव के समीप एक कोयला लदा ट्रक लगा हुआ पाया गया. कागजात मांगने पर गलत रूट का कागज प्रस्तुत किया गया. जिसके बाद पुलिस ने उक्त 12 चक्का ट्रक (जेएच09बीबी-6931) को जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि 16 बोरा अवैध केंदू पत्ता लदे बिना पंजीयन नंबर के लाल रंग के टेंपो को जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है