ट्रैक्टर व कार में टक्कर, कार सवार तीन घायल
दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भाग निकला
नावाबाजार. मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ (एनएच 98) पर शुक्रवार की अहले सुबह कंडा बस स्टैंड के समीप कार व ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में कार में सवार पांच लोगों में से तीन गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक पुलिस कर्मी, उसकी पत्नी व एक अन्य शामिल हैं. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर नावा बाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने घायलों को एंबुलेंस से मेदिनीनगर एमएमसीएच भेजवाया. कार चालक ने बताया कि वह जपला से रांची जा रहा था. इस बीच छतरपुर में थाना स्टाफ बताते हुए पति-पत्नी सवार हुए थे. इधर, घटना की सूचना पर पूर्व प्रमुख रविंद्र पासवान, जटेश्वर मेहता, सत्या मेहता, प्रमुख प्रतिनिधि पटेल दुबे, मनोज प्रसाद व वीरेंद्र घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों का हाल लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है