चला, चला, चला रे बेतलेहम, यीशु के देखे जावे….

शहर के स्टेशन रोड स्थित यूनियन चर्च एवं रेड़मा मिशन कंपाउंड स्थित सीएनआइ चर्च में क्रिसमस की पुण्य रात की आराधना संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 9:05 PM
an image

मेदिनीनगर. शहर के स्टेशन रोड स्थित यूनियन चर्च एवं रेड़मा मिशन कंपाउंड स्थित सीएनआइ चर्च में क्रिसमस की पुण्य रात की आराधना संपन्न हुई. यूनियन चर्च में पादरी प्रभु रंजन मसीह की देखरेख में पुण्य रात की आराधना हुई. मसीही विश्वासियों के द्वारा चला, चला, चला रे बेतलेहम, यीशु के देखे जावे…. गीत से पुण्य रात की आराधना शुरू हुई. पादरी प्रभु रंजन मसीह ने अपने संदेश में क्रिसमस त्योहार के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि विश्व के 165 देशों में क्रिसमस त्योहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है. प्रभु यीशु ने मानव को पाप से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से स्वर्ग का सुख छोड़ कर धरती पर आये. प्रभु यीशु ने जो संदेश दिया है उसे आत्मसात कर बेहतर समाज के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने की जरूरत है. मौके पर डा डोरा, अर्पण, नीलम मिंज, बालेश्वर कुजूर, उत्तम, बबली, विल्सन, अनिल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. पुण्य रात की आराधना के बाद कैंप फायर हुआ. इधर पादरी संजीत खलको की देखरेख में रेड़मा स्थित सीएनआइ चर्च में क्रिसमस को लेकर पुण्य रात की आराधना संपन्न हुई. युवा संघ ने चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया. चर्च के प्रशाल में खूबसूरत चरनी सजी थी. महिला एवं पुरुष मसीही विश्वासियों ने पावन रैन, पावन रैन, सकल लोक करते चैन गीत प्रस्तुत किया. पादरी संजीत खलको ने पुण्य रात की आराधना का संदेश दिया और धूमधाम से क्रिसमस त्योहार मनाने का संदेश दिया. मौके पर इंदु कला तिर्की, अंजली टोप्पो, अगस्तुस बाखला, सुनील तिर्की, हीरामणि तिर्की, मसीहदान बेक, कल्पना तिग्गा, लॉरेंस कुजूर, मसीहदान गिद्ध, नीलमणि सुरीन, कोमल, अंकुर, सृष्टि, मोहित, पी कुमार सहित काफी संख्या में मसीही मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version