बाल संरक्षण आयोग ने थाना से मांगी प्राथमिकी की कांपी

आदिम जनजाति की नाबालिग की हत्या का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 9:16 PM

मेदिनीनगर. रामगढ़ थाना क्षेत्र की आदिम जनजाति की नाबालिग की हत्या के मामले में जिला बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है. इस संबंध में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि थाना से प्राथमिकी की कॉपी मांगी गयी है. पहले यह पता लगाया जा रहा है कि उक्त नाबालिग को किस व्यक्ति के द्वारा सासाराम के ईंट भट्ठे में ले जाया गया था. सासाराम के जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी से भी संबंधित ईंट भट्ठा के मालिक व वहां काम कर रही नाबालिग के बारे में पूरी जानकारी मांगी गयी है. जानकारी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. ग्रीष्मकालीन खो-खो प्रशिक्षण शिविर आज से मेदिनीनगर. जीएलए कॉलेज स्टेडियम में ग्रीष्मकालीन खो-खो प्रशिक्षण शिविर शनिवार से शुरू होगा. यह जानकारी पलामू जिला खो-खो एसोसिएशन के सचिव संजय त्रिपाठी ने दी. बताया कि राज्य स्तरीय खेल को देखते हुए इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर का समापन 15 जून को होगा. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन शाम चार बजे से प्रशिक्षण शुरू होगा. इसमें सभी आयु वर्ग के बालक-बालिका, महिला-पुरुष खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. राष्ट्रीय सीनियर मेडलिस्ट खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version