8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुक्त ने अनुसूचित जाति बालिका आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त बालकिशुन मुंडा ने गुरुवार को लेस्लीगंज स्थित राजकीय अनुसूचित जाति बालिका आवासीय प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया.

मेदिनीनगर. पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त बालकिशुन मुंडा ने गुरुवार को लेस्लीगंज स्थित राजकीय अनुसूचित जाति बालिका आवासीय प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छात्राओं की पढ़ाई, भोजन व आवासीय सुविधा की जानकारी ली. आयुक्त ने छात्राओं के हॉस्टल, रसोई घर, शौचालय व वर्ग कक्ष का निरीक्षण किया. विद्यालय में उपलब्ध मूलभूत सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. पढ़ाई कर रहे छात्राओं से बातचीत कर आयुक्त ने विद्यालय से मिल रही सुविधा व भोजन व्यवस्था की जानकारी ली. कक्षा में अध्ययन कर रहे छात्राओं से आयुक्त ने कई सवाल पूछे और उन्हें पूरे मनोयोग के साथ पढ़ाई करने का निर्देश दिया. आयुक्त ने छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में बताया. कहा कि शिक्षा से ही जीवन संवरता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी छात्राएं कड़ी मेहनत कर पढ़ाई करें. आयुक्त ने विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं को रचनात्मक व प्रयोगात्मक तरीके से पढ़ाने का निर्देश दिया. आयुक्त ने विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों एवं खाद्य सामग्री की भी जांच की. विद्यालय में सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. स्कूल के मुख्य द्वार पर फेंके गये कचरे एवं अनावश्यक तरीके से खड़े किये गये वाहनों को देख कर आयुक्त ने नाराजगी जतायी. उन्होंने व्यवस्था को सुदृढ करने व नियमित सफाई करने का निर्देश दिया. विद्यालय की पंजी का निरीक्षण करने के दौरान आयुक्त ने पाया कि 99 छात्राएं नामांकित हैं. जबकि स्कूल में 76 छात्राएं उपस्थित थीं. इस संबंध में विद्यालय के शिक्षकों ने आयुक्त को बताया कि शेष छात्राएं छुट्टी में घर गयी हैं. आयुक्त ने उन छात्राओं को विद्यालय बुलाने का निर्देश दिया. सभी छात्राओं को मीनू के अनुसार नास्ता व पौष्टिक भोजन देने, मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें